विश्व कप से पहले आईपीएल के मौजूदा सीजन में खेलने वाले खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर चल रही बहस के बीच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि थकान की चिंता किए बिना खिलाड़ियों को अधिक से अधिक क्रिकेट खेलना चाहिए.
सौरव गांगुली ने कहा,‘मेरी तो यही राय है कि खिलाड़ियों को थकान की चिंता किए बिना जितने मौके मिलें, उतना क्रिकेट खेलना चाहिए. उन्हें अलबत्ता तरोताजा रहने के तरीके तलाशने होंगे, लेकिन नहीं खेलना कोई हल नहीं है.’
सौरव गांगुली के कहा,‘खेलने के मौके बहुत नहीं होते और जितने होते हैं, उनका अधिकतम उपयोग करना चाहिए. खेलते समय चोट लगना स्वाभाविक है और इसकी भी कोई गारंटी नहीं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते समय आप चोटिल नहीं होंगे. लेकिन चोटिल होने के मायने अनफिट होना नहीं है.’
Kotla Memories ✅
A New Delhi ✅
Vibrant Youngsters ✅
We couldn't help but get nostalgic with @SGanguly99 en route Feroz Shah Kotla!#ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals pic.twitter.com/8gXwDyjtcl
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 19, 2019
एक सवाल के जवाब में आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स टीम के सलाहकार गांगुली ने कहा,‘यह फैसला खिलाड़ियों पर ही छोड़ देना चाहिए कि उन्हें विश्व कप से पहले कितना खेलना है.’ वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी कहा कि खिलाड़ी अपने तरीके से कार्यभार प्रबंधन करेंगे.
रिकी पोंटिंग ने कहा,‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में देर से आएंगे और जल्दी लौट जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के साथ ही ऐसा ही है. मुझे लगता है कि कुछ भारतीय गेंदबाजों को भी इस बारे में ध्यान रखना होगा .’
विश्व कप के प्रबल दावेदारों के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा कि भारत उनमें से एक होगा. उन्होंने कहा,‘भारत के पास बेहद प्रतिभाशाली टीम है, जिसमें विराट, रोहित, शिखर, धोनी जैसे बल्लेबाज और बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, ईशांत जैसे गेंदबाज हैं. इस टीम को किसी सलाह की जरूरत नहीं है, लेकिन मैं इतना ही कहूंगा कि खुलकर खेलें .’
😱👏🤯😍@ImIshant - kamaal karte ho bhai! #ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals pic.twitter.com/wJFOPDhnfa
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 17, 2019
वहीं, रिकी पोंटिंग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदारों में बताया. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का दावा पुख्ता नहीं होगा. रिकी पोंटिंग ने कहा,‘मैं ‘फेवरिट’ जैसी चीजों में विश्वास नहीं रखता, क्योंकि हालात बहुत जल्दी बदल जाते हैं. भारत में वनडे सीरीज जीतने से पहले कोई ऑस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदार नहीं मान रहा होगा, लेकिन अब हालात दीगर है. मेरे ख्याल से भारत और ऑस्ट्रेलिया सबसे मजबूत दावेदार होंगे.’
यह पूछने पर कि क्या भारतीय टीम विराट कोहली पर बहुत ज्यादा निर्भर है, सौरव गांगुली ने 'ना' में जवाब दिया. सौरव गांगुली ने कहा, ‘ऐसा नहीं है. हर पीढ़ी में चैम्पियन क्रिकेटर हुए हैं मसलन हमारे समय में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग थे और आज विराट हैं. लेकिन मौजूदा भारतीय टीम इतनी प्रतिभाशाली है कि अगर विराट नाकाम रहते हैं, तो भी टीम नाकाम नहीं होगी.'