scorecardresearch
 

Ind vs Aus, World Cup 2023: 'ये पिच भारत पर ही उलटी पड़ गई', फाइनल हार के बाद क्या कह रहे पूर्व वर्ल्ड कप चैम्पियन

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. इस हार के चलते भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. फाइनल मैच को लेकर सोशल मीडिया रिएक्शन भी आ रहे हैं. पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन कप्तानों ने भी रिएक्शन दिया है.

Advertisement
X
Rohit Sharma and Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार चैम्पियन बनी है, वहीं भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस फाइनल में भारतीय बल्लेबाज उम्मीदों पर पूरी तरह खरे नहीं उतरे और पूरी टीम मिलकर 240 रन ही बना पाई. फिर ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों के टारगेट को 42 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

Advertisement

फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो ट्रेविस हेड रहे, जिन्होंने 137 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत और भारतीय टीम की हार को लेकर सोशल मीडिया रिएक्शन भी आ रहे हैं. पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन कप्तानों ने भी रिएक्शन दिया है. ऑस्ट्रेलिया को 2 बार चैम्पियन बना चुके रिकी पोंटिंग ने कहा कि ये पिच भारत पर ही उलटी पड़ गई.

1983 में भारत को पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले कपिल देव ने रोहित ब्रिगेड का हौसला बढ़ाया है. कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आप चैम्पियन की तरह खेले हैं. अपना हौसला बनाए रखें. ट्रॉफी आपके दिमाग में सबसे ऊपर थी, लेकिन फिर भी आप विजेता बनकर उभरे. भारत को आप पर गर्व है.'

kapil post

पोंटिंग ने पिच को लेकर कही ये बात

Advertisement

2003 और 2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैम्पियन बना चुके रिकी पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान कहा कि अहमदाबाद की पिच भारतीय टीम पर बैकफायर कर गई. पोंटिंग ने कहा, 'आज की पिच बिल्कुल वैसी ही थी जैसे एशियाई कंडीशन्स में उम्मीद की जाती है. एक ऐसा विकेट तैयार किया गया जिसका संभवतः भारत पर उल्टा असर पड़ा.'

1999 विनिंग टीम के कप्तान स्टीव वॉ ने भी अपनी टीम की तारीफ की. वॉ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सबसे बड़े मंच पर लगभग त्रुटिहीन प्रदर्शन. ट्रेविस हेड की निडर बैटिंग से ये संभव हुआ. कमिंस की कप्तानी शानदार थी. श्रीलंका के विरुद्ध वॉर्नर के दो कैच ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टर्निंग प्वाइंट थे.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Steve Waugh (@stevewaugh)

2019 वर्ल्ड कप के विश्व विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन ने ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस की तारीफ की. पूर्व इंग्लिश कप्तान मॉर्गन ने कहा, 'पैट कमिंस ने यहां बहुत अच्छा काम किया. एक कप्तान के रूप में आपको खेल की समझ होनी चाहिए. आप मैदान हो रही चीजों को धीमा करना चाहते हैं या उन्हें तेज करना चाहते हैं.' 1987 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एलन बॉर्डर ने कमिंस के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को क्रिकेट इतिहास के सबसे साहसी फैसलों में से एक बताया.

आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का प्रदर्शन (2013 के बाद) :
2014- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार
2015- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2016- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार गया
2017- चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार
2019- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2021- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2022- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार
2023- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2023- क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में हुई हार

Live TV

Advertisement
Advertisement