scorecardresearch
 

Richard Kettleborough, Ind vs Aus Final: टीम इंडिया की हार के बाद अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो पर क्यों भड़क रहे हैं फैन्स

भारतीय टीम का तीसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. टीम इंडिया की हार के बाद पायर रिचर्ड कैटलबोरो भी सुर्खियों में हैं. रिचर्ड कैटलबोरो जब-जब बड़े मैचों में अंपायर रहे हैं, टीम इंडिया के साथ कुछ ना कुछ अनहोनी हुई. आंकड़े भी इस ओर इशारा करते हैं.

Advertisement
X
Richard Kettleborough and Jasprit Bumrah
Richard Kettleborough and Jasprit Bumrah

भारतीय टीम को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी है, वहीं भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.

Advertisement

भारतीय टीम की हार के बाद अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो भी सुर्खियों में हैं. कैटलबोरो को फैन्स ट्रोल भी कर रहे हैं. फाइनल मुकाबले में कैटलबोरो के कुछ फैसले भारत के पक्ष में नहीं रहे. एक मौके पर कैटलबोरो ने मार्नस लाबुशेन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील खारिज कर दी. भारत ने रिव्यू लिया, लेकिन वह अंपायर्स कॉल निकला. यदि कैटलबोरो उस मौके पर लाबुशेन को आउट दे देते तो भारत को सफलता मिल जाती.

फैन्स का मानना है कि रिचर्ड कैटलबोरो जब-जब बड़े मैचों में अंपायर रहे हैं, टीम इंडिया के साथ कुछ ना कुछ अनहोनी हुई. आंकड़े भी इस ओर इशारा करते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप (2019) सेमीफाइनल और टी-20 वर्ल्ड कप (2021) मैच में कैटलबोरो ही मैदानी अंपायर थे. दोनों मैचों में भारत हार गया था.

50 साल के कैटलबोरो अंपायर बनने से पहले क्रिकेट भी खेल चुके हैं. कैटलबोरो ने 33 फर्स्ट क्लास और 21 लिस्ट-ए मैचों में कुल 1448 रन बनाए थे. इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ भी भारत-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में अंपायर रहे. रिचर्ड इलिंगवर्थ भी एक पूर्व क्रिकेटर रहे हैं. 60 साल के रिचर्ड इलिंगवर्थ ने इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट और 25 वनडे मुकाबले खेले थे.

चौथी बार फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया

भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची थी. भारत ने फाइनल मैच से पहले तक अपने सभी 10 मैच जीते थे. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम ने पहला सेमीफाइनल खेला था, जिसमें पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड को 70 रनों के अंतर से शिकस्त दी. जबकि कंगारू टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में चोकर्स कही जाने वाली साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया था.

Advertisement

देखा जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार फाइनल खेलने उतरी थी. उसे दो बार 1975 में वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 6 बार 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023 में खिताब जीता. उसने 1999 से 2007 तक लगातार 3 बार खिताब जीता था.

आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का प्रदर्शन (2013 के बाद) :
2014- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार
2015- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2016- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार गया
2017- चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार
2019- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2021- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2022- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार
2023- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2023- क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में हुई हार

Live TV

Advertisement
Advertisement