भारतीय टीम को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी है, वहीं भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
भारतीय टीम की हार के बाद अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो भी सुर्खियों में हैं. कैटलबोरो को फैन्स ट्रोल भी कर रहे हैं. फाइनल मुकाबले में कैटलबोरो के कुछ फैसले भारत के पक्ष में नहीं रहे. एक मौके पर कैटलबोरो ने मार्नस लाबुशेन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील खारिज कर दी. भारत ने रिव्यू लिया, लेकिन वह अंपायर्स कॉल निकला. यदि कैटलबोरो उस मौके पर लाबुशेन को आउट दे देते तो भारत को सफलता मिल जाती.
Once again Richard kettleborough was unlucky for India#INDvsAUSfinal #INDvsAUS #INDvAUS #CWC23 #CWC2023Final #ViratKohli #SachinTendulkar pic.twitter.com/vrHElXJ0S5
— RAJAT KATIYAR (@909rajat112) November 20, 2023
Richard Kettleborough didn't give out to Labuschagne on Bumrah's LBW appeal. Ball was hitting the stumps but Marnus survived due to Umpire's call.#INDvAUS #CWC2023Final #INDvsAUS pic.twitter.com/9It6p4hvXe
Advertisementइसके साथ ही 2014 टी-20 वर्ल्ड कप, 2015 वनडे वर्ल्ड कप, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप 2016, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में भी रिचर्ड कैटलबोरो भारत के लिए अनलकी रहे. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 और 2023 के फाइनल में भी रिचर्ड ने तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई थी. प्राइज सेरेमनी के दौरान जब रिचर्ड अपना मेडल लेने आए तो फैन्स की ओर से उनके खिलाफ हूंटिंग भी हुई.
— Shivam Sopori🇮🇳 (@shivamsopori) November 19, 2023
Yaha se seedha nikkale tu.
— Amol_nagare.18 (@AMOLNAGARE2604) November 19, 2023
Bs bhot hogaya ab teraaaaa.....#RichardKettleborough #INDvsAUS #RohitSharma #INDvsAUSFinal #CWC23Final#SuryaKumarYadav #Worlds2023
Sorry India Surya KL Rahul Virat Siraj pic.twitter.com/hb4M1wpnVI
फैन्स का मानना है कि रिचर्ड कैटलबोरो जब-जब बड़े मैचों में अंपायर रहे हैं, टीम इंडिया के साथ कुछ ना कुछ अनहोनी हुई. आंकड़े भी इस ओर इशारा करते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप (2019) सेमीफाइनल और टी-20 वर्ल्ड कप (2021) मैच में कैटलबोरो ही मैदानी अंपायर थे. दोनों मैचों में भारत हार गया था.
50 साल के कैटलबोरो अंपायर बनने से पहले क्रिकेट भी खेल चुके हैं. कैटलबोरो ने 33 फर्स्ट क्लास और 21 लिस्ट-ए मैचों में कुल 1448 रन बनाए थे. इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ भी भारत-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में अंपायर रहे. रिचर्ड इलिंगवर्थ भी एक पूर्व क्रिकेटर रहे हैं. 60 साल के रिचर्ड इलिंगवर्थ ने इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट और 25 वनडे मुकाबले खेले थे.
Richard Kettleborough and ICT fans
— Manum✨ (@InfoMahnoor) November 19, 2023
A love story made in heaven pic.twitter.com/3nR5hjHIha
Richard Kettleborough and India lose..... The love story continues.#INDvsAUS #INDvAUS #WorldCupFinals #Worldcupfinal2023 #CWC23 #CWC2023Final #CWC23Final #Panauti pic.twitter.com/GYLcSO1a4r
— Ashish Singh 🇮🇳 (@ashishthakur905) November 19, 2023
Richard Kettleborough 😶 curse for the Indian Cricket 🙂#INDvAUS #CricketWorldCup #CricketWorldCupFinals pic.twitter.com/L3ArAzJ842
— DeepanshuSaini (@deepanshusaini_) November 19, 2023
चौथी बार फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया
भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची थी. भारत ने फाइनल मैच से पहले तक अपने सभी 10 मैच जीते थे. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम ने पहला सेमीफाइनल खेला था, जिसमें पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड को 70 रनों के अंतर से शिकस्त दी. जबकि कंगारू टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में चोकर्स कही जाने वाली साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया था.
देखा जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार फाइनल खेलने उतरी थी. उसे दो बार 1975 में वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 6 बार 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023 में खिताब जीता. उसने 1999 से 2007 तक लगातार 3 बार खिताब जीता था.
आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का प्रदर्शन (2013 के बाद) :
2014- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार
2015- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2016- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार गया
2017- चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार
2019- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2021- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2022- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार
2023- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2023- क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में हुई हार