भारत की मेजबानी में खेला जा रहा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम की कोशिश तीसरी बार खिताब जीतने की होगी. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया भी छठी बार खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगा.
इस फाइनल मुकाबले के दौरान अहमदाबाद में बारिश की आशंका ना के बराबर है, जो क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी बात है. हालांकि मौसम का मिजाज कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसे में फैन्स यह भी जानने को आतुर हैं कि यदि बारिश आती है और फाइनल मुकाबला पूरी तरह धुलता है तो क्या होगा?
Pumped 🆙 for the #CWC23 Final 🏟️👌#TeamIndia | #MenInBlue | #Final | #INDvAUS pic.twitter.com/9YtJiO2anE
— BCCI (@BCCI) November 17, 2023
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है. ऐसे में यदि फाइनल मुकाबले के दौरान बारिश आती है और मैच पूरी तरह से धुल जाता है, तो उस स्थिति में मैच को अगले दिन यानी रिजर्व डे में पूरा कराया जाएगा. अब फैन्स के मन में यह सवाल होगा कि यदि रिजर्व डे में भी बारिश आती है और मैच पूरी तरह धुलता है, तब क्या होगा?
ऐसी स्थिति में भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों बनेंगे चैम्पियन
इसको लेकर भी आईसीसी ने स्पष्ट जानकारी दे रखी है. उनके मुताबिक यदि रिजर्व डे में भी बारिश आती है और मैच पूरी तरह धुलता है, तब दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. साल 2002 के चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में ऐसा देखने को मिला था, जब भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता बने थे. वैसे 48 साल के क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास में आजतक कोई भी फाइनल मुकाबला रिजर्व डे पर नहीं गया है और निर्धारित दिन ही विजेता टीम का फैसला हुआ.
रिजर्व डे कब लागू हो सकता है?
अंपायर जितनी कोशिश हो फाइनल मैच को उसी दिन पूरा कराने की कोशिश करेंगे. इसके लिए मैच को कम से कम 20 ओवरों का कराया जा सकता है. यदि इतने ओवर का खेल भी नहीं हो पाता है, तब अंपायर इस मैच को रिजर्व डे में कराने का फैसला कर सकते हैं. रिजर्व डे में भी कम से कम 20-20 ओवरों का खेल होना जरूरी है. यदि बारिश के कारण उस दिन भी खेल संभव नहीं हो पाता है, तब दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
टाई हुआ फाइनल मुकाबला तो क्या होगा?
फैन्स को बता दें कि यदि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला टाई होता है, तो उसमें सुपर ओवर कराया जाएगा. यदि सुपर ओवर भी टाई हो जाता है, तो उस स्थिति में फिर से सुपर ओवर कराया जाएगा. यह सुपर ओवर तब तक होंगे जब तक कोई एक टीम नहीं जीत जाती. इस तरह यदि इस बार फाइनल मैच टाई होता है, तो फैन्स को दोगुना रोमांच देखने को मिलेगा.