scorecardresearch
 

Ind vs Aus Final: आज जब सिक्का उछालेंगे रोहित शर्मा... तो टीवी के सामने इंची-टेप लेकर बैठेगा ये क्रिकेटर!

क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है. फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त भी सुर्खियों में हैं. दरअसल टीम इंडिया के शानदार खेल से सिकंदर बख्त बौखला गए हैं और उल्टी-सीधी बातें कह रहे हैं.

Advertisement
X
सिकंदर बख्त और रोहित शर्मा
सिकंदर बख्त और रोहित शर्मा

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है. फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से शुरू हो रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड आठवीं बार वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही है, वहीं भारत चौथी बार खिताबी मुकाबले में उतरा है. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम का दारोमदार पैट कमिंस के कंधों पर होगा.

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेटर ने दिया उटपटांग बयान

फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त भी सुर्खियों में हैं. दरअसल, टीम इंडिया के शानदार खेल से सिकंदर बख्त बौखला गए और उल्टी-सीधी बातें कह रहे हैं. सिकंदर बख्त ने टीम इंडिया पर उटपटांग आरोप लगा दिया था. सिकंदर बख्त ने X पर लिखा था, 'रोहित शर्मा टॉस के समय सिक्का बहुत दूर फेंकते हैं और अन्य कप्तानों को देखने नहीं दिया जाता है. कोई कारण?'

सिकंदर बख्त के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है. भारत के पूर्व खिलाड़ियों इरफान पठान और आकाश चोपड़ा ने सिकंदर की क्लास लगाई थी. इरफान पठान ने सिकंदर को जवाब देते हुए कहा था,  'भारतीय क्रिकेट को दोष दो और मशहूर हो जाओ.' वहीं आकाश चोपड़ा ने एक मीम शेयर किया था जिसपर लिखा था, बूढ़ा होना अनिवार्य है, लेकिन बड़ा होना काल्पनिक है.'

Advertisement

वसीम अकरम ने भी सिकंदर को घेरा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी सिकंदर बख्त को आईना दिखा दिया. वसीम अकरम ने एक टीवी शो पर कहा, 'कौन कहता है कि सिक्का कहां गिरना चाहिए? यह सिर्फ स्पॉन्सिरशिप के लिए है. मुझे ऐसे बयान सुनकर शर्मिंदगी महसूस होती है. मैं इस पर टिप्पणी भी नहीं करना चाहता.'

सिकंदर बख्त की फैन्स भी जमकर आलोचना कर रहे हैं. कुछ फैन्स ने सलाह दी कि जब रोहित सिक्का उछालें तो उस समय सिकंदर को इंची-टेप लेकर बैठे रहना चाहिए. 66 साल के सिकंदर बख्त ने पाकिस्तान के लिए 26 टेस्ट और 27 वनडे मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने कुल 100 विकेट हासिल किए.

Live TV

Advertisement
Advertisement