भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है. बुधवार (15 नवंबर) को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. अब फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में निर्धारित है.
लगातार 10 जीत के साथ फाइनल में भारत
फाइनल तक के इस सफर में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. नतीजतन टीम इंडिया मौजूदा इवेंट में अजेय है और वह लगातार 10 मैच जीत चुकी है. विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वहीं मोहम्मद शमी लीडिंग विकेट टेकर हैं. श्रेयस अय्यर भी लगातार दो शतक लगा चुके हैं जबकि केएल राहुल ने नाजुक मौकों पर बेहतरीन पारियां खेली हैं. गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है.
Another record for Virat Kohli 👑
More #CWC23 stats ➡️ https://t.co/nLlLIqdPDT pic.twitter.com/5jGLfKfjX1— ICC (@ICC) November 16, 2023
लेकिन टीम इंडिया के इस अद्भुत सफर में जिस खिलाड़ी का पूरे सफर में सबसे अहम रोल रहा, वो कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित ने कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी दिल जीतने वाला प्रदर्शन किया है. ओपनर रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में भारत को धामकेदार शुरुआत दिलाई है. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते ही भारतीय टीम का रनरेट शुरुआत से ही जबरदस्त रहता है. ऐसे में बाकी के बल्लेबाजों पर तेजी से रन बनाने का उतना प्रेशर नहीं रहता और भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहती है.
कमाल की रही है रोहित की कप्तानी
ये कहना गलत नहीं होगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में कपिल देव का विजन, सौरव गांगुली का एग्रेशन और महेंद्र सिंह धोनी के धैर्य का समावेश है. रोहित से पहले कपिल, गांगुली और धोनी के नेतृत्व में ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच पाई थी. कपिल (1983) और धोनी (2011) ने तो भारत को चैम्पियन भी बनाया था. वहीं गांगुली की सेना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
पिछले साल जब भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था, तो रोहित उस वक्त काफी निराश थे. रोहित शर्मा ने तब ठान लिया कि यदि टीम को आईसीसी टूर्नामेंट्स जीतना है उसे अपना अप्रोच बदलना होगा. उसके बाद से रोहित में कपिल देव जैसा विजन साफ दिखाई दिया. कपिल की अगुवाई में ही भारत ने वेस्टइंडीज का गर्व चकनाचूर करते हुए साल 1983 में वर्ल्ड कप जीता था. उस वर्ल्ड कप में किसी ने भी टीम इंडिया को जीत का दावेदार नहीं बताया था.
ग्रुप स्टेज का मुकाबला हो या सेमीफाइनल... रोहित ने सभी को दिखा दिया कि वो अपना आक्रामक रवैया कायम रखने वाले हैं. गांगुली भी जब कप्तान बने तो उन्होंने टीम का माहौल पूरी तरह बदल करके रख दिया था. फिर भारतीय टीम उनकी कप्तानी भी विदेशी धरती पर कुछ यादगार जीतें हासिल करने में कामयाब रही थी. नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में जीत के बाद गांगुली ने लॉर्ड्स में जो 'दादागीरी' दिखाई थी, वो फैन्स कभी नहीं भूल सकते.
रोहित शर्मा पूर्व कप्तान धोनी की तरह धैर्य नहीं खोते है और साथी खिलाड़ियों पर उन्हें पूरा भरोसा रहता है. सेमीफाइनल में जब केन विलियमसन और डेरिल मिचेल डटकर बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा ही देखने को मिला था. जब बु्मराह की गेंद पर शमी ने कीवी कप्तान का कैच छोड़ा दिया तो फैन्स के साथ-साथी रोहित भी निराश हो गए. हालांकि भारतीय कप्तान ने अपना धैर्य नहीं खोया और कुछ देर बाद उन्होंने शमी को ही गेंदबाजी थमाई. फिर जो हुआ वो इतिहास बन चुका है.
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी (वर्ल्ड कप 2023 में)
47 रन vs न्यूजीलैंड, 15 नवंबर, मुंबई
61 रन vs नीदरलैंड, 12 नवंबर, बेंगलुरु
40 रन vs साउथ अफ्रीका, 5 नवम्बर, कोलकाता
4 रन vs श्रीलंका, 2 नवंबर, मुंबई
87 रन vs इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
46 रन vs न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
48 रन vs बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
86 रन vs पाकिस्तान, 14 अक्टूबर, अहमदाबाद
131 रन vs अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
0 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
विश्व कप फाइनल तक भारत की यात्रा:
पहला मैच: भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया
दूसरा मैच: भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया
तीसरा मैच: भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया
चौथा मैच: भारत ने पुणे में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया
पांचवां मैच: भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया
छठा मैच: भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया
सातवां मैच: भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया
आठवां मैच: भारत ने कोलकाता में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया
नौवां मैच: भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया
सेमीफाइनल: भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया