scorecardresearch
 

संगकारा का 400वें वनडे में शतक, एक साथ टूटे कई रिकॉर्ड

2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही 400वां वनडे खेलने वाले चौथे क्रिकेटर बने कुमार संगकारा ने इसका जश्न शतक (नाबाद 105 रनों) के साथ मनाया और इसके साथ ही उनका यह कारनामा क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक से जुड़ गया. सेंचुरी जड़ने के साथ ही वो ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने अपने 400वें मैच में शतक लगाया है. सबसे अधिक वनडे खेलने के मामले में अब संगकारा से आगे भारत के सचिन तेंदुलकर (463), श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (445) और श्रीलंका के ही महेला जयवर्धने (444) हैं लेकिन इन तीनों में से किसी ने भी अपने 400वें वनडे में शतक नहीं लगाया. इस लिहाज से संगकारा यह कीर्तिमान बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

Advertisement
X
कुमार संगकारा
कुमार संगकारा

2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही 400वां वनडे खेलने वाले चौथे क्रिकेटर बने कुमार संगकारा ने इसका जश्न शतक (नाबाद 105 रन) के साथ मनाया और इसके साथ ही उनका यह कारनामा क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक से जुड़ गया. सेंचुरी जड़ने के साथ ही वो ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने अपने 400वें मैच में शतक लगाया है. सबसे अधिक वनडे खेलने के मामले में अब संगकारा से आगे भारत के सचिन तेंदुलकर (463), श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (445) और श्रीलंका के ही महेला जयवर्धने (444) हैं लेकिन इन तीनों में से किसी ने भी अपने 400वें वनडे में शतक नहीं लगाया. इस लिहाज से संगकारा यह कीर्तिमान बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

Advertisement

CWC15: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 92 रनों से हराया

संगकारा का यह 22वां वनडे शतक भी है. इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों के मामले में अब वो दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स को पीछे छोड़ते हुए वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, भारत के विराट कोहली और सौरव गांगुली के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. अब शतकों के मामले में इनसे आगे केवल सनथ जयसूर्या (28), रिकी पोंटिंग (30) और सचिन तेंदुलकर (49) हैं.

इस शतक के साथ ही वर्ल्ड कप में उनके रनों की संख्या 1,142 हो गई है. वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में संगकारा अब श्रीलंका के अरविंद डिसिल्वा, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स, न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग, श्रीलंका से साथी खिलाड़ी जयवर्धने, पाकिस्तान के जावेद मियांदाद और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ते हुए छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. अब श्रीलंका की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर बनने से केवल 23 रनों की दूरी पर हैं.

Advertisement

वर्ल्ड कप के दौरान अभी पिछले मैच (अफगानिस्तान के खिलाफ) में ही वो रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए वनडे के सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे प्लेयर बने हैं और आज के शतक के साथ ही उनके कुल रनों की संख्या 13,844 पर पहुंच गई है, यानी सचिन के बाद 14 हजार वनडे रन बनाने के लिए अब उन्हें महज 154 रनों की आवश्यकता है.

पिछले चार सालों से वनडे क्रिकेट में 10 शतकों के साथ लगातार हजार से ज्यादा रन जड़ने वाले संगकारा पिछले 15 साल से वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. वो वर्ल्ड कप के बाद अपने टीम के एक और दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के साथ वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं.

अपनी इस सेंचुरी के बाद पारी के बीच में ब्रेक के दौरान उन्होंने साथी खिलाड़ी दिलशान की भी तारीफ की. दिलशान ने भी इस मैच में शतक जमाया है. उन्होंने कहा, ‘शतक जमाकर अच्छा लगा. दिलशान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. इससे पहले दिलशान और लाहिरु थिरिमाने ने पहले विकेट के लिये अच्छी साझेदारी करके इसकी नींव रख दी थी.’

उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी मुझे 400वें मैच के लिये बधाई दे रहे थे और इसमें शतक जमाकर अच्छा लगा. आपको खेल के साथ बेहतर होना पड़ता है. मैंने इस रफ्तार के साथ बने रहने की कोशिश की.’

Advertisement
Advertisement