scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप: वार्म अप मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह धोया

वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच में सोमवार को इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 29.3 आवेर में 122 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में इंग्लैंट की टीम ने महज एक विकेट खोकर 22.5 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया.

Advertisement
X
विकेट लेने के बाद खुशी मनाते इंग्लैंड के क्रिस
विकेट लेने के बाद खुशी मनाते इंग्लैंड के क्रिस

वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच में सोमवार को इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 29.3 आवेर में 122 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में इंग्लैंट की टीम ने महज एक विकेट खोकर 22.5 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया.

Advertisement

इंग्लैंड की ओर से एमएम अली ने सबसे अधि‍क 46 रनों की पारी खेली. वह रोच की गेंद पर ब्रैवो को कैच थमा बैठे, जबकि आईआर बेल ने 35 और टेलर ने 25 रन बनाए. घटिया बल्लेबाजी के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने खराब गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का भी परिचय दिया. टीम ने कुल 19 एक्ट्रा रन दिए जिसकी बदौलत इंग्लैंड जीत के मुकाम पर पहुंच गई.

क्रिस वोक्स (19-5) की उम्दा गेंदबाजी और मैन ऑफ द मैच चुने गए मोइन अली की बदौलत इंग्लैंड ने मैच अपने नाम किया. वेस्टइंडीज की ओर से लेंडल सिमंस ने सबसे अधिक 45 रन बनाए. ड्वायन स्मिथ ने 21 रनों की पारी खेली.

कैरेबियाई टीम के छह बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. इंग्लैंड की ओर से वोक्स के अलावा स्टुअर्ट फिन ने दो विकेट लिए जबकि क्रिस जार्डन, रवि बोपारा और जेम्स ट्रेडवेल को एक-एक सफलता मिली.

Advertisement

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 22.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. 70 के स्कोर पर केमार रोच के हाथों आउट होने वाले अली ने 43 गेंदों पर नौ चौके लगाए. इयान बेल 35 और जेम्स टेलर 25 रनों पर नाबाद लौटे. बेल ने 68 गेंदों पर दो चौके लगाए. टेलर ने 28 गेंदों पर दो चौके लगाए.

Advertisement
Advertisement