scorecardresearch
 

पैसों के लिए टीम इंडिया छोड़ कीवी टीम का फैन बना

ना बाप बड़ा ना भइया, सबसे बड़ा रुपइया... बहुत पुराना गाना है लेकिन आज के जमाने में भी बिल्कुल फिट बैठता है. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का एक बड़ा समर्थक न्यूजीलैंड की हौसला अफजाई करना नजर आया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

'ना बाप बड़ा ना भइया, सबसे बड़ा रुपइया...' बहुत पुराना गाना है लेकिन आज के जमाने में भी बिल्कुल फिट बैठता है. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का एक बड़ा समर्थक न्यूजीलैंड की हौसला अफजाई करना नजर आया.

Advertisement

सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया!

न्यूजीलैंड के एक अखबार के मुताबिक भारत में पैदा हुए 24 वर्षीय अरुण भारद्वाज चाहते हैं कि न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप जीते. इसके पीछे का कारण है कि अरुण ने भारत और जिंबाब्वे के बीच वर्ल्ड कप के पूल बी मैच के दौरान शनिवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में एक हाथ से कैच पकड़ा और वह ‘कैच ए मिलियन’ में ऐसा करने वाले छठे व्यक्ति हैं.

अरुण अब बाकी के पांच व्यक्तियों के साथ 3,50,000 न्यूजीलैंड डॉलर (लगभग 2,60,000 अमेरिकी डॉलर) की ईनामी राशि बांटेंगे. यह ईनामी राशि न्यूजीलैंड के क्वार्टर फाइनल मैच जीतने पर पांच लाख, सेमीफाइनल जीतने पर 7,50,000 और वर्ल्ड कप जीतने पर 10 लाख न्यूजीलैंड डॉलर हो जाएगी.

इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रशंसकों को टुई 2015 ‘टुई कैच ए मिलियन’ टीशर्ट पहनकर मैदान पर आना है और एक साथ से कैच पकड़ना है. सात साल पहले भारत से आकलैंड आए अरुण ने कहा कि वह इन पैसों से व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और काफी रोमांचित हैं.

Advertisement

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement