scorecardresearch
 

वर्ल्ड कपः न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड मैच में मैकुलम और साउदी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल ए में हुए शुक्रवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले गए मैच में कई रिकॉर्ड्स बने. इंग्लैंड पूरे मैच में बैकफुट पर रहा और मेजबान न्यूजीलैंड ने आसानी से मैच 8 विकेट से जीत लिया.

Advertisement
X
ब्रेंडन मैकुलम और टिम साउदी
ब्रेंडन मैकुलम और टिम साउदी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल ए में हुए शुक्रवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले गए मैच में कई रिकॉर्ड बने. इंग्लैंड पूरे मैच में बैकफुट पर रहा और मेजबान न्यूजीलैंड ने आसानी से मैच 8 विकेट से जीत लिया. लो स्कोरिंग मैच में टिम साउदी ने गेंदबाजी में कीर्तिमानों की झड़ी लगाई तो कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने वर्ल्ड कप में अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला.

Advertisement

टिम साउदी ने बनाए ये रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप में एक पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड भले ही ग्लेन मैक्ग्रा के नाम पर दर्ज हो लेकिन टिम साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट लेते ही कई रिकॉर्ड्स बना डाले. वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की ओर से यह बेस्ट बॉलिंग फिगर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड के नाम था. बॉन्ड ने 2003 वर्ल्ड कप में 23 रन देकर 6 विकेट लिया था. साउदी ने इस मैच में 9 ओवर में 33 रन देकर 7 विकेट झटके.

इसके अलावा यह साउदी का खुद का भी बेस्ट बॉलिंग फिगर है इससे पहले 33 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर था.

वर्ल्ड कप में यह तीसरा बेस्ट बॉलिंग फिगर है. 7 ओवर में 15 रन देकर 7 विकेट ग्लेन मैक्ग्रा ने 2003 वर्ल्ड कप में लिया था, दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ही है. एंडी बिकेल ने 2003 वर्ल्ड कप में ही 10 ओवर में 20 रन देकर 7 विकेट झटके थे.

Advertisement

न्यूजीलैंड की ओर से वनडे इंटरनेशनल में यह बेस्ट बॉलिंग फिगर है. साउदी पहले ऐसे कीवी गेंदबाज बन गए हैं जिसने वनडे में एक पारी में 7 विकेट झटके हों.

मैकुलम ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
मैकुलम ने वर्ल्ड कप में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 18 गेंद पर पचासा ठोक डाला. उन्होंने अपने 50 रन में 7 चौके और 4 छक्के जड़े. उन्होंने 2007 में वेस्टइंडीज में खेले गए वर्ल्ड कप में कनाडा के खिलाफ सिर्फ 20 गेंद में पचासा ठोका था.

वनडे क्रिकेट में यह तीसरा सबसे तेज पचासा है. उनसे तेज पचासा सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (16 गेंद) और श्रीलंका के सनत जयसूर्या (17 गेंद) ने लगाया है. डिविलियर्स ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था जबकि जयसूर्या ने 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.

रन चेज मामले में इंग्लैंड ने बनाया रिकॉर्ड
वनडे इंटरनेशनल में 100 से ज्यादा रनों का पीछा करते हुए यह तीसरा सबसे अच्छा रन चेज है. इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. 2003 में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 ओवर में बिना विकेट गंवाए 109 रन चेज किए थे और इसी साल ऑस्ट्रेलिया ने 12.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए इंग्लैंड के 118 रनों के लक्ष्य को सफलता से पीछा किया था.

Advertisement
Advertisement