भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान विराट कोहली ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2015 के अपने दूसरे मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के साथ भारतीय बल्लेबाजों के बीच रोमांचक मुकाबले की संभावना जताई. टीम इंडिया को रविवार को वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना दूसरा ग्रुप मैच खेलना है.
कोहली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यदि भारत को जीत मिलती है, तो इससे भारतीय टीम का मनोबल बढ़ेगा. टीम इंडिया में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करके खुश विराट कोहली ने कहा कि हमें किसी को कुछ साबित नहीं करना है. हम एक यूनिट की तरह अच्छा खेलना चाहते हैं और वर्ल्ड कप में हमारा ध्यान भी इसी पर है.
कोहली ने मैच से पहले शनिवार को कहा, 'मेरी बल्लेबाजी पोजिशन पर एक्सपेरिमेंट करने के बाद टीम मैनेजमेंट इस नतीजे पर पहुंचा है कि वर्ल्ड कप में मेरे लिए नंबर तीन बेस्ट बैटिंग पोजिशन है.' कोहली ने कहा, 'मैंने कई मैच ऐसे खेले जिनमें मेरी बैटिंग पोजिशन में एक्सपेरिमेंट किए गए जिससे टीम के लिए बेस्ट बल्लेबाजी संयोजन तय किया जा सके लेकिन हम इस फैसले पर पहुंचे कि मेरे लिए नंबर तीन बेस्ट बैटिंग पोजिशन है, जिस पर कि पिछले कुछ समय से मैं बल्लेबाजी कर रहा था.'
पाक के खिलाफ इसलिए जीते हम...
कोहली ने बताया, 'हमें इसलिए सफलता मिली क्योंकि मैं या चोटी के तीन बल्लेबाजों में से किसी एक ने लगभग पूरी पारी में बल्लेबाजी की.' कोहली हालांकि इसे असफल प्रयोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'हमने टीम के लिए बेस्ट संयोजन तलाशने की कोशिश की. अगर हम कुछ एक्सपेरिमेंट करते हैं तो लोगों को धैर्य बनाए रखने की जरूरत है. हमने कुछ एक्सपेरिमेंट किए और अगर वे नहीं चले तो माना गया कि टीम का पतन हो रहा है. हम ऐसा नहीं सोचते.' ट्राई सीरीज के दौरान उन्हें तीसरे और चौथे नंबर पर उतारने के एक्सपेरिमेंट का बचाव करते हुए कोहली ने कहा, 'जब तक आप कोशिश नहीं करते तब तक आप नहीं जानते कि आप सही हो या गलत. आप गलतियां करते हो और उनसे सबक लेते हो.'
पोजिशन बदलने से बल्लेबाजी पर फर्क नहीं...
कोहली से पूछा गया कि क्या बल्लेबाजी पोजिशन में बदलाव से उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हुई, उन्होंने कहा, 'नहीं इससे मेरी बल्लेबाजी पर कोई फर्क नहीं पड़ा. अगर आप लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हो तो लोग चाहते हैं कि आप हर मैच में ऐसा करो. मैं हर मैच में सेंचुरी नहीं जड़ सकता. जहां तक मैं जानता हूं कि तो बल्लेबाजी में मैं जो कर रहा हूं और मेरी जिस तरह की मानसिकता है, उसे देखते हुए मैं किसी भी चीज को लेकर चिंतित नहीं हूं.'
'हर मैच में होती है परीक्षा...'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में कोहली से पूछा गया कि क्या इसमें इंडियन बॉलिंग अटैक की असली परीक्षा होगी, उन्होंने कहा, 'कौन से मैच में नहीं होती.' कोहली ने कहा, 'हमारे लिए प्रत्येक मैच एक परीक्षा जैसा है. यहां तक कि जब हम कमजोर टीम से भिड़ते हैं तब भी यह बात करते हैं कि क्या वे हमें उलटफेर का शिकार बना सकते हैं. यह क्रिकेट का खेल है. हमें किसी को कुछ साबित नहीं करना है. हम यूनिट के रूप में अच्छा खेलना चाहते हैं और इस वर्ल्ड कप में हमारा ध्यान इसी पर है.'
पाक के खिलाफ जीत से बढ़ा मनोबल
कोहली ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ जीत से टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले मनोबल बढ़ा है. उन्होंने कहा, 'इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है कि हम नॉकआउट में किसी भी टीम को हरा सकते हैं. यह कल के मैच में भी अहम साबित होगा. हम सभी जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका दुनिया की बेस्ट टीम है और उनका बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है और उनकी फील्डिंग निश्चित तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की है. यह मैच जीतना हमारा मनोबल बढ़ाने जैसा होगा.'
इनपुट भाषा से