scorecardresearch
 

वर्ल्ड कपः पाकिस्तान से कभी हारे नहीं, तो द. अफ्रीका से कभी जीते नहीं हम

वर्ल्ड कप में अपना खिताब बचाने के लिए टीम इंडिया आज से ठीक एक महीने बाद पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट के महाकुंभ में अपने सफर का आगाज करेगी. 15 फरवरी को भारत को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला ग्रुप मैच खेलना है.

Advertisement
X
पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में हारा नहीं है भारत
पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में हारा नहीं है भारत

वर्ल्ड कप में अपना खिताब बचाने के लिए टीम इंडिया आज से ठीक एक महीने बाद पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट के महाकुंभ में अपने सफर का आगाज करेगी. 15 फरवरी को भारत को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला ग्रुप मैच खेलना है. भारत के साथ पूल बी में छह टीमें हैं. जिनमें से पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को अपने पहले दो मैच खेलने हैं. इन दोनों टीमों के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत के रिकॉर्ड एकदम अपोजिट हैं. जब रो पड़े थे जावेद मियांदाद...

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ भारत वर्ल्ड कप में कभी हारा नहीं है तो दक्षिण अफ्रीका से कभी जीत नहीं पाया है. पाकिस्तान के खिलाफ जहां भारत यह रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगा तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप की पहली जीत दर्ज करना टीम इंडिया के लिए चुनौती साबित हो सकती है. 1975 से लेकर 2011 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया ने कुल 67 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 39 में जीत और 26 में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच टाई हुआ तो एक बिना नतीजे के खत्म हुआ. भारत के नाम पर दो वर्ल्ड कप (1983, 2011) खिताब दर्ज हैं, जबकि एक बार टीम इंडिया उपविजेता (2003) रही है.

पाकिस्तान के खिलाफ 'पाक साफ' रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 1992 से 2011 के बीच 6 मैच हुए हैं और इन सभी में भारत को जीत मिली है. 1992 में भले ही पाकिस्तान वर्ल्ड चैंपियन बना हो लेकिन उसे भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में हार का सामना करना पड़ा था. 4 मार्च को खेले गए इस मैच में भारत ने 43 रनों से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

1996 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 मार्च को बेंगलुरु में मैच हुआ था और इस मैच में मेजबान भारत ने 39 रनों से जीत दर्ज की थी.

1999 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान मैनचेस्टर में एक दूसरे के सामने थे. 8 जून को खेले गए इस मैच को भारत ने 47 रनों से जीता था.

2003 में टीम इंडिया सौरव गांगुली की कप्तानी में उपविजेता बनी थी. सेंचुरियन में 1 मार्च को खेले गए इस मैच को सचिन तेंदुलकर (98), राहुल द्रविड़ (नॉटआउट 44) और युवराज सिंह (नॉटआउट 50) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने 6 विकेट से जीत लिया था.

इसके बाद 2011 में मोहाली में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 85 रनों की यादगार पारी खेली थी.

पाकिस्तान के लिए 'विलेन' रहे हैं तेंदुलकर
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में मिली छह जीत में से तीन में मैन ऑफ द मैच सचिन तेंदुलकर रहे हैं. 1992 वर्ल्ड कप में तेंदुलकर ने 54 रनों की नाबाद पारी खेली थी और साथ ही एक विकेट भी लिया था. 2003 वर्ल्ड कप में एक छोर पर विकेट गिर रहे थे तो दूसरी छोर पर तेंदुलकर पैर जमाए हुए थे. 98 रनों की पारी खेलकर उन्होंने भारत की जीत की नींव रखी थी. मोहाली में खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला तो हर किसी को याद है. अपने करियर के आखिरी वर्ल्ड कप में तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 85 रन जड़े और टीम को जीत की राह दिखाई.

Advertisement

टॉस में भी 'बॉस' रहा है भारत
पाकिस्तान के खिलाफ 6 में से पांच मैचों में टॉस भारत ने ही जीता है, 2003 वर्ल्ड कप को अगर छोड़ दें तो हर बार भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने हमेशा ऐसा लक्ष्य रखा, जहां तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पहुंच ही न सके.

'चोकर्स' से कभी पार नहीं पा सकी टीम इंडिया
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का पहला मैच 15 मार्च 1992 को एडिलेड में खेला गया. इस मैच में भारत ने टॉस हारा और पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 180 रन बनाए. बारिश के चलते मैच 30-30 ओवर का कर दिया गया था. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पांच गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से जीत दर्ज की. एंड्रयू हडसन (53) और पीटर कर्स्टन (84) ने मिलकर दक्षिण अफ्रीकी टीम को यह जीत दिलाई.

इसके बाद 1999 में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने सौरव गांगुली (97), राहुल द्रविड़ (54) की पारियों के दम पर 253 रन बनाए लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में जैक कैलिस ने 96 रनों की क्लासिक पारी खेली थी.

Advertisement

2011 वर्ल्ड कप में भारत भले ही वर्ल्ड चैंपियन बन गया लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में हार का सिलसिला नहीं तोड़ पाया. तेंदुलकर (111) की सेंचुरी, और गौतम गंभीर (69) की पारियों के दम पर भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया. डेल स्टेन ने इस मैच में पांच विकेट झटके. जवाब में हाशिम अमला (61), जैक कालिस (69), एबी डिविलियर्स ने मिलकर भारत के इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Advertisement
Advertisement