scorecardresearch
 

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले थ्रीडी गेम लॉन्च

भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को होने वाले वर्ल्ड टी20 मैच से पहले ‘सर्कल ऑफ क्रिकेट’ ने क्रिकेटप्रेमियों के लिये थ्रीडी गेम लॉन्च किया. टीएसडी कॉर्प के ‘सर्कल ऑफ क्रिकेट’ ने मूंग लैब्स के साथ मिलकर यह गेम शुरू किया है.

Advertisement
X
ऐतिहासिक ईडन गार्ड्न्स में 19 मार्च को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड टी20 2016 का महासंग्राम
ऐतिहासिक ईडन गार्ड्न्स में 19 मार्च को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड टी20 2016 का महासंग्राम

भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को होने वाले वर्ल्ड टी20 मैच से पहले ‘सर्कल ऑफ क्रिकेट’ ने क्रिकेटप्रेमियों के लिये थ्रीडी गेम लॉन्च किया. टीएसडी कॉर्प के ‘सर्कल ऑफ क्रिकेट’ ने मूंग लैब्स के साथ मिलकर यह गेम शुरू किया है.

Advertisement

इसमें भारत और पाकिस्तान डिफॉल्ट टीमें होंगी. मैच के बाद ये टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया हो जाएंगी.

सीईओ जय मोटवानी ने कहा, ‘इस मैच को लेकर पूरे देश में जिस तरह का उत्साह है, उसे देखते हुए हमने यह गेम लॉन्च किया. इस गेम में दिलस्कूप, अपर कट, हेलिकाप्टर ऑट जैसे ऑफर भी होंगे.’

Advertisement
Advertisement