क्रिस गेल का वर्ल्ड टी20 में सबसे तेज शतक भले ही सुखिर्यों में छाया हुआ हो लेकिन वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमन्स ने मार्लन सैमुअल्स के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उसने जमैका के इस विस्फोटक बल्लेबाज से दबाव कम कर दिया जिसने इंग्लैंड के आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए टीम को यहां जीत दिलाई.
वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार की रात हुए वर्ल्ड टी20 सुपर 10 ग्रुप एक के शुरुआती मैच में क्रिस गेल ने महज 47 गेंद में 11 गगनचुंबी छक्कों और पांच चौकों की मदद से नाबाद शतक जड़ा जिससे उनकी टीम ने आसानी से 183 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया.
सिमन्स ने कहा, ‘हम आज सभी क्रिस (गेल) के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन मार्लन (सैमुअल्स) ने मैच की लय तय की, वह जिस तरह से खेला, उसने क्रिस गेल काफी दबाव कम कर दिया और हम इसी तरह से उसे खिलाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वह इसी तरह खेलता है, उसका गेम एक क्लास है. वह अगर इसी तरह खेलता रहा तो वह हमारे लिए मैच जीतेगा और आज उसकी तारीफ करनी चाहिए जिस तरह से उसने शुरू में क्रिस गेल से दबाव कम कर दिया.’
इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने गेल की इस पारी से 18.1 ओवर में जीत दर्ज की. गेल ने महज 47 गेंद में शतक जड़कर 2007 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा, उन्होंने पहले 50 गेंद में सैकड़ा जड़ा था. सैमुअल्स तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, उन्होंने 27 गेंद में चार चौके से 37 रन जोड़े.