वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18-22 जून तक इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाएगा. ये मैच अगर ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया.
आईसीसी ने फाइनल के लिए प्लेइंग कंडीशन्स की घोषणा की है. आईसीसी ने कहा कि मैच ड्रॉ या टाई होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता के रूप में ट्रॉफी दी जाएगी. साथ ही 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. रिजर्व डे तब इस्तेमाल किया जाएगा अगर पहले पांच दिन में 30 घंटों का खेल नहीं हो पाएगा.
ऐसी स्थिति में मैच ड्रॉ रहेगा
ये दोनों फैसले जून 2018 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू होने से पहले किए गए थे. अगर पूरे पांच दिन के खेल के बाद सकारात्मक परिणाम नहीं प्राप्त होता है तो कोई अतिरिक्त दिन का खेल नहीं होगा और ऐसी स्थिति में मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा.
मैच के दौरान समय गंवाने की स्थिति में, आईसीसी मैच रेफरी नियमित रूप से टीमों और मीडिया को इस बारे में अपडेट करेंगे कि रिजर्व डे का उपयोग कैसे किया जा सकता है. रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा या नहीं, इसकी घोषणा पांचवें दिन अंतिम घंटे का खेल शुरू से पहले की जाएगी. मैच में ग्रेड 1 ड्यूक क्रिकेट गेंदों का इस्तेमाल होगा.
World Test Championship Final playing conditions announced https://t.co/ku0FTaSAeL via @ICC
— ICC Media (@ICCMediaComms) May 28, 2021
आईसीसी ने किए ये तीन बदलाव
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल के नियमों में तीन बदलाव भी डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा होंगे. इन्हें बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मौजूदा विश्व कप सुपर लीग सीरीज के दौरान लागू किया गया था. इनमें शॉर्ट रन, खिलाड़ियों की समीक्षा और डीआरएस समीक्षा से जुड़े नियम शामिल हैं.
शॉर्ट रन के मामले में तीसरा अंपायर मैदानी अंपायर के शॉर्ट रन के किसी भी फैसले की स्वत: ही समीक्षा करेगा और अगली गेंद डाले जाने से पहले अपना फैसला मैदानी अंपायर को बताएगा.
एलबीडब्ल्यू के लिए निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) लेने से पहले क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम का कप्तान या आउट दिया गया बल्लेबाज अंपायर से यह पुष्टि कर पाएगा कि क्या गेंद को खेलने का वास्तविक प्रयास किया गया था. एलबीडब्ल्यू के लिए ही डीआरएस लेने के लिए विकेट क्षेत्र का दायरा बढ़ाकर स्टंप के शीर्ष तक कर दिया गया है.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों की रुचि बढ़ाने के लिए WTC की शुरुआत की गई थी. कोरोना वायरस की वजह से चैम्पियनशिप के अधिकतर मुकाबले खेले नहीं गए.
टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया और न्यूजीलैंड की टीम दूसरे पायदान पर रही. न्यूजीलैंड फाइनल मैच खेलने के लिए पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है, जबकि भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी.
ये भी पढ़ें