scorecardresearch
 

World Test Championship Team India: अहमदाबाद टेस्ट डुबोएगा टीम इंडिया की लुटिया? श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच ने बदला WTC का गणित

भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अहमदाबाद टेस्ट में जीत हासिल करना जरूरी है. भारतीय टीम यदि अहमदाबाद टेस्ट मैच को नहीं जीत पाती है तो उसे श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज पर निर्भर रहना होगा. उधर श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करके अपने इरादे जता दिए हैं.

Advertisement
X
Team India (@Getty Images)
Team India (@Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में टीम इंडिया फिलहाल बैकफुट पर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए पहली पारी में 480 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था जिसके चलते अब भारत के लिए यहां से मुकाबला जीत पाना काफी मुश्किल दिख रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के नजरिए से भारत के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है. ऐसे में भारतीय टीम को चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा.

Advertisement

भारत के लिए मुश्किल हुई फाइनल की राह!

भारतीय टीम यदि अहमदाबाद टेस्ट मैच को नहीं जीत पाती है यानी उसे हार या ड्रॉ से संतोष करना पड़ता है तो उसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी. ऐसी स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के नतीजे पर रहने होगा. भारतीय टीम को यह प्रार्थना करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ कम से कम एक मैच में ड्रॉ या जीत हासिल कर ले. ऐसी स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल मुकाबला होगा.

श्रीलंका के मैच जीतने पर बढ़ेगी मुश्किल

जिस तरह से श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में प्रदर्शन किया है उससे भारतीय टीम की मुसीबत बढ़ सकती है. क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम ने कुसल मेंडिस के 87 रनों की बदौलत पहली पारी में 355 रन बनाए हैं, जिसके जवाब में कीवी टीम संघर्ष करती हुई दिखाई पड़ी. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को ही चौथी पारी खेलनी है, जो आसान नहीं रहने वाला है.

Advertisement

क्लिक करें- पाकिस्तान में जन्म, पायलट की ट्रेनिंग... बिल्कुल फिल्मी है उस्मान ख्वाजा की कहानी

अगर श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत लेती है और भारत अहमदाबाद में जीत हासिल नहीं कर पाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का समीकरण दिलचस्प हो जाएगा. ऐसी स्थिति में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 17 मार्च से वेलिंगटन में होने वाला टेस्ट मैच काफी निर्णायक होगा. यदि उस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम जीत हासिल नहीं कर पाती है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा.

ऑस्ट्रेलियाई टीम का टॉप पर रहना पक्का

ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है और उसका WTC प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहना भी तय है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिलहाल 68.52 प्रतिशत अंक हैं, वहीं भारतीय टीम 60.29 प्रतिशत अंकों के साथ फिलहाल तालिका में दूसरे स्थान पर है. इसके बाद क्रमश: श्रीलंका (53.33 प्रतिशत) और साउथ अफ्रीका का नंबर आता है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल में खेला जाना है.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल (2021 - 2023)

ऑस्ट्रेलियाई टीम - 68.52 प्रतिशत अंक, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
भारतीय टीम  -     60.29 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 5 हार, 2 ड्रॉ
श्रीलंकाई टीम -    53.33 प्रतिशत अंक, 5 जीत, 4 हार, 1 ड्रॉ
साउथ अफ्रीका -  52.38 प्रतिशत अंक, 7 जीत, 6 हार, 1 ड्रॉ
इंग्लैंड टीम  -    46.97 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 8 हार, 4 ड्रॉ

Advertisement


 


 

Advertisement
Advertisement