टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड के साउथैम्पटन में हैं. वह यहां 18-22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC का खिताबी मुकाबला खेलेगी. बीसीसीआई टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड करता रहता है. इसके अलावा खिलाड़ियों की मस्ती करने का वीडियो भी बोर्ड समय-समय पर फैन्स से शेयर करता है.
इस बीच टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी एक वीडियो शेयर किया है. हालांकि ये वीडियो टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़ा हुआ नहीं है.
रवि शास्त्री ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह एक डॉगी को फील्डिंग की प्रैक्टिस कराते नजर आ रहे हैं. शास्त्री ने कैप्शन में लिखा, 'हमारा साथी विन्सटन टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के बाद गेंद को खुद लेकर आता है.'
Our buddy Winston earns himself a tennis ball after #TeamIndia’s practice session #WTCfinal 🇮🇳 pic.twitter.com/tEeLYS3xBs
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) June 15, 2021
ये डॉगी रवि शास्त्री के साथ मैदान के अंदर जाता दिख रहा है. इसके बाद शास्त्री उससे इशारों में कुछ बात करते हैं. टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री रैकेट से गेंद को हिट करते हैं और डॉगी दौड़ते हुए उस गेंद को लेकर वापस आता है. इसी बीच वहां से गुजर रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हंसते हुए शास्त्री की ओर देखते हैं.
इस डॉगी के बारे में आईसीसी पहले भी ट्वीट कर चुकी है. आईसीसी ने लिखा- 'मिलिए विन्सटन ली से. वह हेड ग्राउंड्समैन के साथ साउथैम्पटन में है. ये काफी अच्छा डॉगी है और उसके शरीर पर लगा बैज ये साबित भी करता है.'
Meet Winston Lee. He's with the head groundsman at Southampton. He's a very good doggo and has the badge to prove it. 12/10 would bat with the tail 🐶 pic.twitter.com/KgkwARs9aS
— ICC (@ICC) August 22, 2020
अभ्यास मैच में दिखा इन खिलाड़ियों का जलवा
टीम इंडिया ने फाइनल से पहले साउथैम्पटन में एक अभ्यास मैच खेला. तीन दिन के इस मैच में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. ओपनर शुभमन गिल ने 135 गेंदों में 85, ऋषभ पंत ने 94 गेंदों में 121 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल ने भी शतक जड़ा.
रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज का जलवा देखने को मिला. ईशांत ने तीन और सिराज ने दो विकेट चटकाए.