पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते वह सीरीज में तो 0-1 से पिछड़ ही गई, साथ ही आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप (2021-23) में भी उसकी हालत खस्ता हो गई है. अब पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है. पाकिस्तान के पास इंग्लैंड के खिलाफ सभी तीन टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने का मौका था, लेकिन अब किस्मत उसके अपने हाथ में नहीं है.
टीम इंडिया फिलहाल चौथे नंबर पर
पाकिस्तान अंकतालिका में फिलहाल पांचवें नंबर पर है. बाबर आजम की टीम के फिलहाल 46.67 प्रतिशत अंक हैं. इस प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 11 टेस्ट में से 7 जीते हैं और उसके 72.73 प्रतिशत अंक हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जिसके 60 प्रतिशत अंक हैं. फिर श्रीलंकाई टीम का नंबर आता है जिसके 53.33 प्रतिशत प्वाइंट हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई टीम इंडिया लिस्ट में चौथे नंबर पर है. भारतीय टीम का परसेंटेज फिलहाल 52.08 है.
भारत को इस तरह फायदा
वैसे पाकिस्तान की इस हार के चलते भारत को भी एक तरह से फायदा हुआ है. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब चार में से एक टेस्ट हार भी जाती है तो भी वह फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर सकती है, बशर्ते कि टीम इंडिया बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सफाया कर दे. उधर ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी एक टेस्ट और साउथ अफ्रीका के खिलाफ कम से कम दो टेस्ट जीतता है, तो भी वे फाइनल में जगह बनाने के लिए अच्छी स्थिति में होंगे.
कुल मिलाकर कहा जाएगा कि भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने का समीकरण साफ है. फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में से तीन मुकाबले जीतने होंगे. गौरलब है कि भारत को बांग्लादेश में इसी महीने दो टेस्ट और अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल चार टेस्ट मैच खेलने हैं.
ओवल में खेला जाना है फाइनल मैच
इस चैम्पिनयशिप के नियमानुसार टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट मिलते हैं. वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य प्रतिशत अंक जोड़े जाते हैं. वैसे प्वाइंट्स टेबल में जीत प्रतिशत के जरिए प्राथमिक तौर पर रैंकिंग का निर्धारण होता है. इसलिए भारत ज्यादा मैच जीतकर भी श्रीलंका से पीछे है. याद दिला दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला ओवल के मैदान पर जून 2023 में खेला जाना है.