भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. मुकाबले के पांचवें दिन (24 जुलाई) बारिश के चलते एक गेंद भी नहीं फेंकी गई. भारत ने डोमिनिका टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से जीत हासिल की थी, जिसके चलते वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीतने में सफल रहा.
भारत को पाकिस्तान ने पछाड़ा
वैसे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहने के चलते भारत को नुकसान उठाना पड़ा है. टीम इंडिया अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है. मुकाबला ड्रॉ होने के चलते रोहित शर्मा की टीम को दूसरे टेस्ट के लिए केवल चार अंक दिए गए और उसका प्रतिशत अंक घटकर 66.67 हो गया, जो पाकिस्तान के 100 प्रतिशत से कम है. ऐसे में पाकिस्तान अब नंबर-1 पर है.
बारिश ने तोड़ा टीम इंडिया का सपना... विंडीज का सूपड़ा साफ नहीं कर सकी रोहित की सेना
भारत ने डोमिनिका टेस्ट में जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के नए चक्र की शानदार शुरुआत की थी और वह 100 प्रतिशत अंकों के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट टेबल में टॉप पर आ गई थी. इसी बीच पाकिस्तान ने भी श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत लिया, जिसके चलते उसने 100 प्रतिशत अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में भारत की बराबरी कर ली थी. अब पोर्ट स्पेन टेस्ट मैच ड्रॉ होने के चलते भारत के प्रतिशत अंकों में गिरावट आ गई.
WTC टेबल में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने अबतक 4 टेस्ट में से 2 में जीत हासिल की है और उसके 54.17 प्रतिशत अंक हैं. फिर इंग्लिश टीम का नंबर आता है जिसके 29.17 प्रतिशत प्वाइंट हैं. वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ मैच ड्रॉ होने के चलते चार अंक मिले हैं और वह 16.67 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे चक्र में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका ने अबतक मैच नहीं खेला है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का तीसरा सीजन 2023 से 2025 तक चलेगा. इस दौरान टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट मिलते हैं. वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य प्रतिशत अंक जोड़े जाएंगे. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे. वैसे, प्वाइंट्स टेबल में प्रतिशत अंकों के आधार पर ही प्राथमिक तौर पर रैंकिंग का निर्धारण होता है. इसलिए भारतीय टीम 16 अंक लेकर भी पाकिस्तान से पीछे है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल (2023-2025)
पाकिस्तान- 100.00 प्रतिशत अंक, 1 जीत, 0 हार, 0 ड्रॉ
भारत- 66.67 प्रतिशत अंक, 1 जीत, 0 हार, 1 ड्रॉ
ऑस्ट्रेलिया- 54.17 प्रतिशत अंक, 2 जीत, 1 हार, 1 ड्रॉ
इंग्लैंड- 29.17 प्रतिशत अंक, 1 जीत, 2 हार, 1 ड्रॉ
वेस्टइंडीज- 16.67 प्रतिशत अंक, 0 जीत, 1 हार, 1 ड्रॉ