विश्व जल दिवस (World Water Day) के मौके पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग ट्रेंड और मैसेज सामने आ रहे हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी अपने फैन्स के लिए संदेश दिया है. सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो पोस्ट की और खास तरीके एक संदेश दिया.
वीडियो में सचिन तेंदुलकर पानी के खुले टैप को बंद करने का इशारा करते हैं. जिसे सचिन तेंदुलकर बंद करते हैं और अंत में ऐसा ही करने के लिए कहते हैं. वीडियो के आखिर में Save Water का संदेश भी आता है.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने जो वीडियो में इशारे किए हैं, वह सोशल मीडिया सेंसेशन Khaby का स्टाइल है. Khaby इसी तरह बिना कुछ कहे मुश्किल चीज़ को आसानी से करने का मैसेज देते हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
Every drop is important 💧
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 22, 2022
Open the tap as much as required and close it tight and right.#WorldWaterDay pic.twitter.com/rYfvV7N3tU
सचिन तेंदुलकर के इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं, जिसमें कुछ यूज़र्स ने उनकी तुलना Khaby से की है. जबकि कुछ ने कहा है कि अब सचिन इस वीडियो के लिए ट्रोल हो जाएंगे.
22 मार्च को दुनिया में वर्ल्ड वॉटर डे मनाया जा रहा है, ऐसे में कई सेलेब्रिटीज़ ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को पानी बचाने, उसे बेवजह खराब ना करने की सलाह दी है. अभी कुछ दिन पहले ही होली के मौके पर भी लोगों ने पानी बचाने की सलाह दी थी.
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिखाई देंगे. सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मेंटर हैं. यूएई में हुए 2021 के आईपीएल में भी सचिन तेंदुलकर वहां मौजूद रहे थे. पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से है.