scorecardresearch
 

WPL 2023: कौन कटाएगा डायरेक्ट फाइनल का टिकट? मुंबई, दिल्ली और इस टीम के बीच टक्कर

इन दिनों मुंबई में महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन का खुमार जारी है. महिला लीग अब अपने प्लेऑफ स्टेज में पहुंच गया है, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और यूपी वॉरियर्स (UPW) जैसी स्टार टीमों ने एंट्री कर ली है. मगर अब भी तीनों टीमों के बीच डायरेक्ट फाइनल में एंट्री करने की होड़ लगी हुई है.

Advertisement
X
महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स टीम.
महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स टीम.

Women's Premier League 2023: इन दिनों मुंबई में महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन का खुमार जारी है. महिला लीग अब अपने प्लेऑफ स्टेज में पहुंच गया है, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और यूपी वॉरियर्स (UPW) जैसी स्टार टीमों ने एंट्री कर ली है. मगर अब भी तीनों टीमों के बीच डायरेक्ट फाइनल में एंट्री करने की होड़ लगी हुई है.

Advertisement

दरअसल, महिला प्रीमियर लीग के इस पहले सीजन में 5 टीमें शामिल हैं, जिनमें से तीन टीम ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी. इन में भी जो टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी, वह डायरेक्ट फाइनल ही खेलेगी. यानी उसे सेमीफाइनल जैसा कोई मुकाबला नहीं खेलना होगा.

तीनों टीमों के पास टॉप करने का मौका

जबकि नंबर-2 और तीन टीमों के बीच एक प्लेऑफ मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री करेगी. ऐसे में अब मुंबई, दिल्ली और यूपी के बीच टॉप पर रहते हुए डायरेक्ट फाइनल में एंट्री करने की होड़ लग गई है. फिलहाल, पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बराबर 10-10 अंक हैं. मगर बेहतर नेट रनरेट के चलते दिल्ली की टीम (1.978) टॉप पर काबिज है.

जबकि दूसरे नंबर पर काबिज मुंबई टीम का नेट रनरेट 1.725 है. तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स है, जिसके 8 अंक हैं. मगर इस टीम का नेट रनरेट माइनस में -0.063 है. इन तीनों टीमों ने अब तक 7-7 मैच खेले हैं. तीनों को अब एक-एक मुकाबला खेलना है. 

Advertisement

इस तरह यूपी डायरेक्ट फाइनल में पहुंचेगी

यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी मुकाबला एकदूसरे के खिलाफ खेलेंगी. यदि यूपी की टीम बेहतर अंतर से मैच जीतती है और नेट रनरेट सुधारती है, तो उसके पास भी डायरेक्ट फाइनल में एंट्री का मौका रहेगा. दूसरी ओर मुंबई को आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलना है. यदि मुंबई जीतती है, तो वह टॉप पर होगी और यूपी जीतकर भी टॉप नहीं कर पाएगी. मुंबई के जीतने की स्थिति में यूपी को हराकर दिल्ली के पास टॉप करने का मौका रहेगा.

WPL 2023 पॉइंट्स टेबल (टॉप-3 टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालियाई किया)

टीम मैच खेले मैच जीते पॉइंट्स नेट रनरेट
दिल्ली कैपिटल्स 7 5 10 1.978
मुंबई इंडियंस 7 5 10 1.725
यूपी वॉरियर्स 7 4 8 -0.063
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 2 4 -1.044
गुजरात जायंट्स 8 2 4 -2.220

शाहरुख के अंदाज में दिल्ली का जश्न

दिल्ली ने अपने पिछले मैच में मुंबई को हराकर ही प्लेऑफ में जगह पक्की की है. इसी दौरान दिल्ली टीम की कप्तान मेग लेनिंग समेत पूरी टीम ने जबरदस्त सेलेब्रेशन किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के स्टाइल में पोज दिया.

मेग के अलावा दिल्ली टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी प्लेऑफ में पहुंचने का जश्न मनाया. मेग लेनिंग और जेमिमा रोड्रिग्ज समेत सभी खिलाड़ियों ने शाहरुख के गाने पर जमकर डांस भी किया. सभी ने शाहरुख की फिल्म 'बादशाह' के गाने पर डांस किया, जिसका वीडियो वायरल हुए है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement