महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के 15 मार्च को हुए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम जीता हुआ मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 5 रनों से हार गई. जबकि एक समय वो मैच को लगभग जीतने की सिचुएशन में थी. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर के आउट होते हुए पूरा मैच पलट गया.
हरमनप्रीत कौर 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुई. हरमन का आउट होना ही मैच का टर्निंंग प्वाइंट साबित हआ. जब वो आउट हुईं तो मुंबई को 13 गेंदों पर 20 रन चाहिए थे. लेकिन फिर उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मैच को अपने शिकंजे में कर लिया. आखिरी ओवर में जीत के लिए मुंबई को 6 गेंदों पर 12 रन चाहिए थे, पर मुंबई की टीम महज 5 रन ही बना सकी.
Huge moment of the match!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2024
A big wicket for @RCBTweets 👏 👏@shreyanka_patil scalps her 2⃣nd wicket 👍 👍#MI lose their captain Harmanpreet Kaur!
Follow the match ▶️ https://t.co/QzNEzVGRhA #TATAWPL | #MIvRCB | #Eliminator pic.twitter.com/AgESUuoFa5
महिला प्रीमियर लीग का यह रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबला 15 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ. बेंगलुरु की ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने शानदार गेंदबाजी की. श्रेयंका ने बेहद जरूरी समय पर हरमनप्रीत कौर को आउट किया था. श्रेयंका का आउट हरमनप्रीत को आउट करना ही बेंगलुरु के पक्ष में चला गया. 136 के आसान टारगेट का पीछा करते हुए अंतिम तीन ओवरों में मुंबई को 20 रन की जरूरत थी.
मुंबई का स्कोर एक समय 116/3 (17 ओवर्स) था. क्रीज पर हरमनप्रीत कौर और अमेलिया केर डटी हुई थीं. लेकिन 18वां ओवर करने आईं 21 साल की श्रेयंका ने एमआई कप्तान हरमनप्रीत कौर (33) को आउट करके अपनी टीम के लिए जीत का रास्ता खोल दिया. फिर 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हरमनप्रीत कौर की जगह आईं सजना सजीवन (1) आउट हो गईं.
𝗠𝗮𝗶𝗱𝗲𝗻 #𝗧𝗔𝗧𝗔𝗪𝗣𝗟 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹 𝗳𝗼𝗿 𝗥𝗖𝗕 👏@RCBTweets secure a 5-run win over #MI in an edge of the seat thriller in Delhi 📍🤝
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2024
They will now play @DelhiCapitals on 17th March! ⌛️
Scorecard ▶️https://t.co/QzNEzVGRhA#MIvRCB | #Eliminator pic.twitter.com/0t2hZeGXNj
इसके बाद आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 6 गेंदों पर 12 रनों की दरकार थी, लेकिन पूजा वस्त्राकर भी चौथी गेंद पर 4 रन बनाकर चलती बनीं. नतीजतन एमआई की पारी 6 विकेट पर 130 रन पर समाप्त हुई. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एलिस पैरी के 66 रनों की बदौलत 135/6 का स्कोर खड़ा किया था. महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में अपने पहले फाइनल में प्रवेश करने वाली आरसीबी रविवार को फाइनल मुकाबले में पिछले साल की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.
आखिरी 5 ओवर का रोमांच
- मुंबई को आखिरी 5 ओवर में 43 रन चाहिए थे, हरमनप्रीत कौर और अमेलिया केर विकेट पर मौजूद थीं.
- मुंबई को आखिरी 4 ओवर में 32 रन चाहिए थे, हरमनप्रीत कौर और अमेलिया केर विकेट पर मौजूद थीं.
- मुंबई को आखिरी 3 ओवर में 20 रन चाहिए थे, हरमनप्रीत कौर और अमेलिया केर विकेट पर मौजूद थीं.
- मुंबई को आखिरी 2 ओवर में 16 रन चाहिए थे, हरमनप्रीत कौर 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर आउट हुईं.
- मुंबई को आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे, पर मुंबई की टीम 5 रन से पीछे रह गई.
संक्षिप्त स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 135/6 (एलिस पैररी 66, नेट साइवर-ब्रंट 2-18, हेले मैथ्यूज 2-18)
मुंबई इंडियंस 130/6 (हरमनप्रीत कौर 33, श्रेयंका पाटिल 2-16)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मैच को 5 रनों से जीता