scorecardresearch
 

WPL 2025 का आगाज आज, RCB और गुजरात की होगी भ‍िड़ंत... देखें कौन सी टीम ज्यादा ताकतवर, जानें सब कुछ

WPL 2025 का आगाज शुक्रवार (14 फरवरी) को होने जा रहा है. जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में गुजरात जायंट्स (GG) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. फाइनल 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होना है.

Advertisement
X
Captains posing with the WPL 2025 trophy. Courtesy: WPL
Captains posing with the WPL 2025 trophy. Courtesy: WPL

RCB vs GG WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का आगाज होने को तैयार है. 14 फरवरी से 15 मार्च के बीच ये टूर्नामेंट खेला जाना है. WPL के ओपन‍िंग मैच में  शुक्रवार (14 फरवरी) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स आमने-सामने होंगे. पहली बार टूर्नामेंट की मेजबानी चार अलग-अलग जगहों पर हो रही है. 

Advertisement

इनमें लखनऊ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम और वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम शामिल हैं. इसके अलावा बेंगलुरु में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम और मुंबई में ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी मुकाबले होने हैं. 

वडोदरा पहले चरण में छह मैचों की मेजबानी करेगा, उसके बाद बेंगलुरु में आठ मैच होंगे. लखनऊ तीसरे चरण में चार मैचों की मेजबानी करेगा, जिसके बाद चार मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे. आरसीबी पिछले सीजन में नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को हराकर गत विजेता है. मुंबई इंडियंस (MI) जो पहले संस्करण की चैम्पि‍यन हैं, और यूपी वॉरियर्स (UPW) अन्य चैम्प‍ियनश‍िप की अन्य दो टीमें हैं.  

सोफी डिवाइन, केट क्रॉस, सोफी मोलिनक्स, पूजा वस्त्रकार, आशा शोभना और एलिसा हीली बड़े नाम हैं जो WPL 2025 का हिस्सा नहीं होंगे. वॉरियर्स ने हीली की अनुपस्थिति में दीप्ति शर्मा को अपना नया कप्तान भी बनाया है. 

Advertisement

इस टूर्नामेंट में मलेशिया में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी भी भाग लेंगे. ये हैं निकी प्रसाद (दिल्ली कैपिटल्स), परुनिका सिसोदिया (मुंबई इंडियंस), शबनम शकील (गुजरात जायंट्स), वीजे जोशीथा (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और जी कमलिनी (मुंबई इंडियंस). 

सारा ब्राइस अपनी बहन कैथरीन और यूएसए की तारा नोरिस के बाद WPL में खेलने वाली तीसरी एसोसिएट क्रिकेटर भी बनी हैं. जायंट्स ने बेथ मूनी की जगह ऐश गार्डनर को अपना नया कप्तान भी नियुक्त किया. 

WPL 2025 मैच कब और कहां देखें?
WPL 2025 के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे और शुरू होंगे. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास WPL 2025 के मैचों के प्रसारण अधिकार हैं. मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. 

WPL 2025 के लिए सभी पांच टीमों की ल‍िस्ट 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, एकता बिष्ट, कनिका आहूजा, डैनी व्याट-हॉज (यूपी वारियर्स से ट्रेडेड), हीथर ग्राहम, किम गर्थ, चार्ली डीन, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, जाग्रवी पवार, राघवी बिष्ट

बाहर हुए ख‍िलाड़ी : सोफी डिवाइन, केट क्रॉस और सोफी मोलिनक्स, आशा सोभाना
सब्स्टीयूट : हीथर ग्राहम, किम गर्थ, चार्ली डीन, नुजहत परवीन

Advertisement

मुंबई इंडियंस: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, नट साइवर-ब्रंट, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, कीर्तन बालाकृष्णन, जी कमलिनी, नादिन डी क्लार्क, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी
बाहर हुए ख‍िलाड़ी:  पूजा वस्त्रकार
सब्स्टीयूट: परुणिका सिसोदिया

दिल्ली कैपिटल्स: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, मारिजैन कप्प, मेग लैनिंग (कप्तान), मिन्नू मणि, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड, एन चरणी, नंदिनी कश्यप, सारा ब्राइस, निकी प्रसाद

यूपी वारियर्स: चिनेले हेनरी, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, चमारी अटापट्टू, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, क्रांति गौड़, अरुशी गोयल, अलाना किंग
बाहर हुए ख‍िलाड़ी: एलिसा हीली
सब्स्टीयूट: चिनेल हेनरी

गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लॉरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, सयाली सथगरे, सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, प्रकाशिका नाइक, डेनिएल गिब्सन

Live TV

Advertisement
Advertisement