महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के लिए शनिवार (09 दिसंबर) को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया. मुंबई में हुई इस नीलामी में खिलाड़ियों पर रुपयों पर बरसात हुई. कुल 165 खिलाड़ियों पर बोलियां लगी हैं, जिसमें 104 भारतीय हैं. इस मिनी ऑक्शन में 20 साल की भारतीय खिलाड़ी काशवी गौतम ने इतिहास रच दिया.
वृंदा दिनेश पर भी लगी बंपर बोली
काशवी गौतम को गुजरात जायंट्स (GG) ने 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. काशवी गौतम अब डब्ल्यूपीएल की नीलामी में खरीदी जाने वाली सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर बन गई हैं. यही नहीं WPL 2024 की नीलामी में काशवी संयुक्त रूप से सबसे महंगी खिलाड़ी भी बनीं.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को भी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 2 करोड़ रुपये की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया. एक अन्य भारतीय अनकैपड प्लेयर वृंदा दिनेश भी 1.30 करोड़ रुपये में यूपी वारियर्स (UPW) में शामिल हुईं.
काशवी बना चुकीं ये खास रिकॉर्ड
फरवरी 2020 में काशवी पहली बार सुर्खियों में आई थी. तब काशवी ने अंडर-19 ट्रॉफी में चंडीगढ़ की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पारी में 10 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली थी. काशवी पहली ऐसी भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने समित ओवर के क्रिकेट में यह कारनामा किया. यानी पुरुष गेंदबाजों को भी उन्होंने पीछे छोड़ दिया और वनडे टूर्नामेंट में यह करिश्मा कर दिखाया.
Hat-trick ✅
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 25, 2020
10 wickets in a one-day game ✅
49 runs with the bat ✅
Leading from the front ✅
4.5-1-12-10! 👌👌
Kashvee Gautam stars as Chandigarh beat Arunachal Pradesh in the @paytm Women’s Under 19 One Day Trophy. 👏👏 #U19Oneday
Scorecard 👉👉 https://t.co/X8jDMMh5PS pic.twitter.com/GWUW9uUgtF
काशवी का घरेलू स्तर पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. महिला सीनियर टी20 ट्रॉफी 2023 में काशवी ने केवल सात मैचों में 12 विकेट हासिल करके अपनी गेंदबाजी कौशल का प्रदर्शन किया. इस दौरान काशवी की इकोनॉमी रेट 4.14 रन रही. काशवी ने हॉन्कॉन्ग में हुए एसीसी इमर्जिंग टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
WPL नीलामी से पहले सभी पांच टीमों दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कुल 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिनमें 21 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी टीम के पास कुल मिलाकर 17.65 करोड़ रुपये पर्स में उपलब्ध थे. गुजरात जायंट्स के पर्स में 5.95 करोड़ रुपये थे, जबकि गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के पास खर्च करने के लिए 2.10 करोड़ रुपये थे. सभी पांच टीमें अपनी टीम में न्यूनतनम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ी ही रख सकती हैं.