scorecardresearch
 

Women Premier League: शेफाली वर्मा के तूफान में उड़ी गुजरात जायंट्स, WPL में दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत

महिला प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से मात दे दी है. 106 रनों के टारगेट को दिल्ली कैपिटल्स ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेफाली वर्मा ने तूफानी बैटिंग करते हुए सिर्फ 19 गेंदों में ही पचासा पूरा कर लिया.

Advertisement
X
शेफाली वर्मा
शेफाली वर्मा

महिला प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी तीसरी जीत हासिल की है. शनिवार (11 मार्च) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 77 गेंद बाकी रहते 10 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स की जीत में मारिजाने कैप और शेफाली वर्मा ने अहम भूमिका निभाई. कैप ने 15 रन देकर पांच विकेट लिए, वहीं शेफाली वर्मा ने महज 28 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और पांच छक्के शामिल थे. दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग 21 रन बनाकर नाबाद रहीं.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन शेफाली वर्मा की तूफानी बैटिंग के चलते 7.1 ओवर में ही दिल्ली ने टारगेट हासिल कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में 87 रन बना दिए, इससे शेफाली की तूफानी बैटिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है. शेफाली वर्मा ने इस दौरान सिर्फ 19 गेंदों पर ही अर्धशतक बना दिया. गुजरात जायंट्स की चार मैचों में यह तीसरी हार रही.

गुजरात ने पावरप्ले में खोए 5 विकेट

मुकाबले में गुजरात जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पावरप्ले में ही पांच विकेट खो दिए. मारिजाने कैप ने पारी की दूसरी गेंद पर एस. मेघना (0) को चलता कर दिया. फिर तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर उन्होंने लौरा वोलवार्ड (01) और ऐश्ली गार्डनर (0) के भी विकेट चटकाए. अगले ओवर में शिखा पांडे ने भी डी. हेमलता (5) को आउट किया. हरलीन देओल ने चार खूबसूरत चौके लगाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन कैप ने उन्हें भी उन्हें भी आउट कर दिया.

Advertisement

हरलीन देओल ने 14 गेंदों की पारी में 20 रन बनाए. देखा जाए तो पांचवें ओवर में 28 रन पर गुजरात जायंट्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. विकेटकीपर सुषमा वर्मा ने बल्ले से एक बार फिर निराश किया और 10 गेंद में दो रन बनाकर कैप का शिकार बनीं. छह विकेट गिरने के बाद किम गार्थ और जॉर्जिया वेयरहैम ने  33 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला. वेयरहैम ने राधा यादव की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 22 रन बनाए.

किम गार्थ ने बचाई टीम की लाज

वेयरहैम के आउट होने के बाद किम गार्थ ने तनुजा कंवर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 90 के पार पहुंचाया. तनुजा 19वें ओवर में शिखा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुईं. शिखा ने उसी ओवर में गुजरात की कप्तान स्नेह राणा (दो रन) को चलता कर तीसरी सफलता हासिल की. गुजरात जायंट्स किसी तरह 20 ओवर में 9 विकेट पर 105 रन के स्कोर तक पहुंच पाई. किम गार्थ ने सबसे ज्यादा नाबाद 32 रनों का योगदान दिया. दिल्ली की ओर से मारिजाने कैप ने सबसे ज्यादा पांच और शिखा पांडे ने तीन विकेट हासिल किए.

दिल्ली की जीत में स्टार परफॉर्मर रहीं शेफाली वर्मा और मारिजाने कैप किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. शेफाली वर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेल चुकी हैं. शेफाली की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. मारिजाने कैप साउथ अफ्रीका के लिए खेलती हैं और वह बल्ले से भी योगदान देने में माहिर हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement