भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा आज अपना 32वां जन्मदिन माना रहे हैं. साहा का जन्म 24 अक्टूबर 1984 को बंगाल में हुआ था. साहा को महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में मौका दिया गया. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में साहा ने जबरदस्त बल्लेबाजी और टीम में अपनी जगह को मजबूत किया.
साहा देश के बेस्ट विकेटकीपर हैं: विराट कोहली
हाल ही में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि साहा मौजूदा समय में देश के बेस्ट विकेटकीपर हैं. साहा ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत एक तेज गेंदबाज के तौर पर की थी. लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे वो विकेटकीपिंग में अपने हाथ आजमाने शुरू किए और देखते ही देखते देश के विकेटकीपर बल्लेबाज बना गए.
आईपीएल में जलवा रहा है साहा का
आईपीएल में भी साह अपनी बल्लेबाजी की खूब धूम मचा चुके हैं. 2014 आईपीएल फाइनल मुकाबले में उन्होंने केकेआर की तरफ से खेलते हुए 55 गेंदों में शानदार 115 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था.
टेस्ट में साहा का प्रदर्शन
ऋद्धिमान साहा ने भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 31.09 की औसत से 684 रन बनाए हैं. साहा एक सेंचुरी और चार हाफसेंचुरी लगा चुके हैं. भारतीय टीम को आने वाले मुकाबलों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. उम्मीद की जा रही है कि उनकी बल्लेबाजी का जलवा उसमें भी नजर आएगा.