scorecardresearch
 

Wriddhiman Saha Journalist: ऋद्धिमान साहा के आरोपों पर बिफरे बोरिया मजूमदार, मानहानि नोटिस भेजने की कही बात

धमकी विवाद पर पत्रकार बोरिया मजूमदार ने अपना स्पष्टीकरण दिया है. बोरिया ने एक वीडियो शेयर कर ऋद्धिमान के आरोपों को नकार दिया है. साथ ही, उन्होंने साहा को मानहानि का नोटिस भेजने की बात कही है.

Advertisement
X
Wriddhiman Saha and Boria Majumdar
Wriddhiman Saha and Boria Majumdar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धमकी विवाद में बोरिया मजूमदार ने रखा अपना पक्ष
  • साहा पर व्हाट्सएप चैट से छेड़छाड़ का लगाया आरोप

Wriddhiman Saha Journalist: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. टीम से ड्रॉप होने के बाद साहा ने एक जाने-माने पत्रकार पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने धमकी विवाद की जांच शुरू कर दी थी.

Advertisement

बीसीसीआई ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था. इस समिति में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरूण सिंह धूमल और बीसीसीआई शीर्ष परिषद सदस्य प्रभतेज सिंह भाटिया के नाम शामिल थे. बीसीसीआई ने साहा से धमकी देने वाले पत्रकार का नाम बताने को कहा था. पहले साहा ने पत्रकार का नाम बताने से इनकार कर दिया था. लेकिन अब उन्होंने पत्रकार के नाम का खुलासा कर दिया.

अब धमकी विवाद पर अनुभवी पत्रकार बोरिया मजूमदार ने अपना स्पष्टीकरण दिया है. बोरिया ने एक वीडियो शेयर कर ऋद्धिमान के आरोपों को नकार दिया है. साथ ही, उन्होंने साहा को मानहानि का नोटिस देने की बात कही है.

बोरिया ने लगाए ये आरोप

बोरिया मजूमदार ने कहा, 'एक कहानी के हमेशा दो पहलू होते हैं. ऋद्धिमान ने मेरे व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट से छेड़छाड़ की है, जिससे मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा है.  मैंने बीसीसीआई से निष्पक्ष सुनवाई का अनुरोध किया है. मेरे वकील ऋद्धिमान साहा को मानहानि का नोटिस दे रहे हैं. सच्चाई की जीत होने दें.'

Advertisement

बोरिया का यह पोस्ट साहा द्वारा मामले की जांच के लिए बीसीसीआई द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति से मिलने के कुछ घंटे बाद आया है. बैठक के बाद क्रिकेटर ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए था कि उन्होंने पूरे प्रकरण पर सभी आवश्यक विवरण प्रशासकों के साथ साझा किए हैं.

रिद्धिमान साहा ने कहा था, 'मैंने समिति को वह सब कुछ बता दिया है जो मैं जानता हूं. मैंने सभी जानकारी उनके साथ साझा कर दिया है. बीसीसीआई ने मुझसे बैठक के बारे में बाहर कुछ भी नहीं बोलने के लिए कहा है क्योंकि वे सवालों का जवाब देंगे.'

क्या है पूरा मामला?

पिछले महीने टेस्ट टीम से ड्रॉप होने के कुछ घंटों बाद साहा ने ट्विटर पर पत्रकार से व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर धमकी मिलने का आरोप लगाया था. साहा ने लिखा था, 'भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित सम्मानित पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ता है! पत्रकारिता कहां चली गई है.

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में लिखा था, मेरे साथ एक इंटरव्यू करेंगे. यदि आप लोकतांत्रिक बनना चाहते हैं, तो मैं दबाव नहीं डालूंगा. उन्होंने केवल एक ही विकेटकीपर चुना. कौन बेस्ट है. आपने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है. उन्हें चुने जो ज्यादा मदद कर सके. आपने कॉल नहीं किया. मैं अब आपका कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इस बात को हमेशा याद रखूंगा.

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साहा के अलावा अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा को भी जगह नहीं मिली थी. पुजारा और रहाणे काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. वहीं ईशांत शर्मा पिछले साल अपनी पुरानी फॉर्म में नहीं दिखाई दिए.




 

Advertisement
Advertisement