scorecardresearch
 

ऋद्धिमान साहा ने दिखाया बड़ा दिल, धमकी देने वाले पत्रकार को माफी का मौका दिया

BCCI ने भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का सपोर्ट किया और धमकी देने वाले पत्रकार का नाम भी पूछा. साथ ही बोर्ड ने पूरा मामला मेल करने के लिए भी कहा...

Advertisement
X
Wriddhiman Saha (Twitter)
Wriddhiman Saha (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऋद्धिमान साहा को पत्रकार ने धमकी दी
  • साहा ने Whatsapp चैट को शेयर किया

Wriddhiman Saha: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. ये बड़ा मामला पत्रकार की धमकी वाला है. हाल ही में एक पत्रकार ने इंटरव्यू नहीं देने पर साहा को धमकी दी थी. इस चैट का स्क्रीनशॉट खुद साहा ने ट्विटर पर शेयर किया था.

Advertisement

मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साहा का सपोर्ट किया और धमकी देने वाले पत्रकार का नाम समेत पूरा मामला मेल करने के लिए भी कहा. हालांकि ऋद्धिमान साहा ने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए बीसीसीआई को अभी तक पत्रकार का नाम नहीं बताया. वह चाहते हैं कि पत्रकार को माफी मांगने का मौका मिलना चाहिए.

पूरा मामला बीसीसीआई को मेल किया

ऋद्धिमान साहा ने 'आजतक' से कहा, 'दूसरा ट्वीट यह स्पष्ट करता है कि पत्रकार ने माफी नहीं मांगी है. बीसीसीआई ने मेरा सपोर्ट किया और मुझसे उसका (पत्रकार) नाम भी पूछा. अभी तक मैंने उन्हें नाम नहीं बताया है. हालांकि, पूरा मामला मैंने बोर्ड को मेल कर दिया है.'

'विवाद खड़ा करना मेरा मकसद नहीं था'

उन्होंने कहा कि उसे यह सोचने का मौका देना चाहिए कि उसने क्या किया है. यदि उसे पछतावा होता है, यदि वह बदलता है, तो मुझे भी फिर सोचना पड़ेगा. यदि वह अब तक माफी मांग लेता तो शायद मुझे दूसरा ट्वीट करने की जरूरत नहीं पड़ती. इस तरह की बातें होती रहती हैं. मेरा मकसद इस मामले को लेकर विवाद खड़ा करना नहीं था, बल्कि मैं तो यह बताना चाहता था कि इस तरह की बातें भी होती हैं.

Advertisement

... क्या है धमकी विवाद?

दरअसल, हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान किया गया था. टीम से साहा को ड्रॉप कर दिया गया था. इसके कुछ घंटों बाद साहा ने ट्विटर पर पत्रकार से Whatsapp बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर धमकी मिलने का आरोप लगाया था. साहा ने लिखा था, 'भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित सम्मानित पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ता है! पत्रकारिता कहां चली गई है.

स्क्रीनशॉट में लिखा था, 'मेरे साथ एक इंटरव्यू करेंगे. यदि आप लोकतांत्रिक बनना चाहते हैं, तो मैं दबाव नहीं डालूंगा. उन्होंने केवल एक ही विकेटकीपर चुना. कौन बेस्ट है. आपने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है. उन्हें चुने जो ज्यादा मदद कर सके. आपने कॉल नहीं किया. मैं अब आपका कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इस बात को हमेशा याद रखूंगा.'

दूसरे ट्वीट में भी साहा ने दिखाई थी दरियादिली

साहा ने कुछ दिन बाद लगातार तीन ट्वीट और किए थे. इसमें भी उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए पत्रकार का नाम उजागर नहीं किया था. उन्होंने लिखा था, ' मैं आहत और व्यथित था. मैंने सोचा कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और मैं नहीं चाहता था कि कोई भी इस तरह की परेशानी से गुजरे. मैंने फैसला किया कि मैं चैट को लोगों की नजरों में लाऊंगा, लेकिन उसका नाम उजागर नहीं करूंगा. मेरा स्वभाव ऐसा नहीं है कि किसी के करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए हद पार कर जाऊं. इसलिए मानवीय आधार पर उनके परिवार को देखते हुए मैं फिलहाल नाम उजागर नहीं कर रहा हूं. लेकिन अगर ऐसी कोई पुनरावृत्ति होती है, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement