Ind vs SL, Wriddhiman Saha: श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को टीम में जगह नहीं मिली है. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद साहा का बयान सामने आया है. इस विकेटकीपर को टीम से बाहर निकलने की बातें काफी समय से चल रही थीं, लेकिन बंगाल के खिलाड़ी ने अब तक चुप्पी साध रखी थी.
इस अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने शनिवार को खुलासा किया कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाली टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिटायरमेंट के बारे में सोचने के लिए कहा था क्योंकि अब उनके चयन पर विचार नहीं किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिद्धिमान साहा इसलिए रणजी ट्रॉफी से हट गए थे क्योंकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को बताया गया था उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा.
द्रविड़ ने दिया संन्यास लेने का सुझाव
ऋद्धिमान साहा ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, 'टीम प्रबंधन ने मुझसे कहा था कि अब मेरे नाम पर विचार नहीं किया जाएगा. मैं यह तब तक नहीं बता सकता था, जब तक मैं भारतीय टीम का हिस्सा था. यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ ने भी सुझाव दिया कि मैं संन्यास लेने के बारे में विचार करूं.'
ऋद्धिमान साहा ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर भी निशाना साधा. विकेटकीपर बल्लेबाज ने दावा किया कि सौरव गांगुली ने आश्वासन दिया था कि टीम में उन्हें जगह की चिंता नहीं करनी चाहिए.
क्लिक करें- IND vs SL: श्रीलंका टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ यह स्टार प्लेयर, चीफ सेलेक्टर बोले- कारण नहीं बता सकता
गांगुली ने दिया था आश्वासन
साहा ने बताया, 'जब मैंने पिछले नवंबर में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पेन किलर लेते हुए नाबाद 61 रन बनाए, तो दादा (सौरव गांगुली) ने मुझे व्हाट्सएप पर बधाई दी. उन्होंने यहां तक कहा कि जब तक वह बीसीसीआई के शीर्ष पद पर हैं, तब तक मुझे किसी भी चीज की चिंता नहीं करनी चाहिए. बोर्ड अध्यक्ष की ओर से इस तरह के संदेश ने वास्तव में मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया. लेकिन मैं यह समझने में असफल रहा कि सब कुछ इतनी तेजी से क्यों बदल गया.'
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साहा के अलावा अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा को भी जगह नहीं मिली है. पुजारा और रहाणे काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. वहीं ईशांत शर्मा पिछले साल अपनी पुरानी फॉर्म से कोसों दूर दिखाई दिए.