भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने ऐसा कैच पकड़ा की सभी हैरान रह गए. श्रीलंका की दूसरी पारी में उसके बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया. कुशल मेंडिस और करुणारत्ने पिच पर जम गए. कुसल मेंडिस ने तो शानदार शतक लगाया, लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि वो आउट नहीं होंगे तभी हार्दिक पंड्या की गेंद पर साहा ने कोई गलती नहीं की.
मेंडिस ने हार्दिक की गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन इस दौरान गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया. गेंद के विकेट के पीछे गई और साहा ने जबर्दस्त डाइव लगाकर कैच पकड़ा.
— cricket (@84107010ghwj) August 5, 2017
कुशल मेंडिस ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 135 गेंद में 110 रन बनाए. मेंडिस ने अपनी पारी में 17 चौके जड़े. मेंडिस ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया. मेंडिस और करुणारत्ने के बीच 191 रनों की साझेदारी हुई जिसके चलते श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपना स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए. श्रीलंका ने अपना पहला विकेट उपुल थरंगा के तौर पर जल्द ही गंवा दिया था, लेकिन मेंडिस ने करुणारत्ने के साथ मिलकर श्रीलंकाई पारी को संभाला.
आपको बता दें कि सिर्फ 1 रन पर ही मेंडिस को शिखर धवन ने जीवनदान दिया था, जिसके बाद उन्होंने शानदार शतक ठोकर मिले मौके का पूरा फायदा उठाया. टीम इंडिया ने फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंका को तीसरे ओवर में पहला झटका देकर अच्छी शुरुआत की थी. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद नए बल्लेबाज कुशल मेंडिस 8वें ओवर में अश्विन की गेंद पर आउट हो सकते थे, लेकिन धवन ने उनका कैच टपका दिया. धवन का ये कैच टीम इंडिया को महंगा पड़ा और मेंडिस ने 109 रन और जोड़ दिए.