ये वही ऋद्धिमान साहा हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान विकेट के पीछे डाइव लगाते हुए कई शानदार कैच पकड़े. उनके बेहतरीन प्रदर्शन का सिलसिला आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए जारी है. उन्होंने इंदौर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में ऐसा कुछ किया, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया.
दरअसल, आरसीबी की पारी के 14वें ओवर में वरुण आरोन की शॉर्ट गेंद को मंदीप सिंह ने पुल करना चाहा. गेंद ने बल्ले का टॉप एज लिया और विकेटकीपर के पीछे दूर हवा में गई. साहा मौका गंवाए बिना पीछे मुड़े और बाउंड्री की ओर काफी दूर तक दौड़े. और उन्होंने बिल्कुल अंतिम समय में उस कोच को पकड़ लिया.