scorecardresearch
 

WORLD T20: न्यूजीलैंड की स्पिन पर बिखरी भारतीय बल्लेबाजी, 47 रनों से शर्मनाक हार

नागपुर के जामथा स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टी20 के पहले सुपर 10 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने 126 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया को मात्र 79 रनों पर ही सिमट गई. भारत के लिए कप्तान धोनी ने सर्वाधिक 30 जबकि कोहली ने 23 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से सैंटनर ने चार जबकि सोढ़ी ने तीन विकेट झटके. इनके अलावा मैकलम ने दो और मिलने ने एक विकेट लिया.

Advertisement
X
गेंदबाजों ने कराई न्यूजीलैंड की मैच में वापसी
गेंदबाजों ने कराई न्यूजीलैंड की मैच में वापसी

नागपुर के जामथा स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टी20 के पहले सुपर 10 मुकाबले में अपने स्पिनरों के सहारे धीमी पिच पर न्यूजीलैंड को फतह करने की भारतीय रणनीति उसी पर भारी पड़ गयी और तीन स्पिनरों के साथ उतरी कीवी टीम ने कम स्कोर वाले मैच में 47 रन से जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की.

Advertisement

न्यूजीलैंड ने ग्रुप दो के इस मैच में धीमी पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहली चार गेंदों पर दो छक्के पड़ने के बावजूद शुरू में दो विकेट गंवाने से वह बैकफुट पर चला गया. कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक 34 रन बनाए. ल्यूक रोंची ने आखिर में 11 गेंदों पर नाबाद 21 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड सात विकेट पर 126 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा.

कीवी स्पिन तिकड़ी ने लिए नौ विकेट
खेल आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी पड़ने लगी और भारत के लिये यही स्कोर पहाड़ जैसा साबित हो गया. न्यूजीलैंड के तीनों स्पिनरों मिशेल सैंटनर (11 रन देकर चार विकेट), ईश सोढ़ी (18 रन देकर तीन विकेट) और नैथन मैकलम (15 रन दो विकेट) ने स्पिन खेलने में माहिर भारतीय बल्लेबाजी को थर्रा दिया. भारत एक समय सात विकेट पर 43 रन बनाकर जूझ रहा था. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 30 रन बनाए लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ. भारतीय टीम 18.1 ओवर में 79 रन पर ढेर हो गयी जो उसका इस फॉर्मेट में दूसरा न्यूनतम स्कोर है.

Advertisement

इस तरह से कीवी टीम भारत के विजय अभियान पर भी रोक लगाने में सफल रही. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अब तक सभी पांचों टी20 मैच जीते हैं. न्यूजीलैंड टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट जैसे तेज गेंदबाजों के साथ नहीं उतरा था लेकिन उसके स्पिनरों ने उसे शानदार शुरुआत दिलाई. ऑफ ब्रेक गेंदबाज मैकलम ने पहले ओवर में ही शिखर धवन (01) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. केन विलियमसन ने तीसरे ओवर में ही पहले बदलाव के रूप में बाएं हाथ के स्पिनर सैंटनर को गेंद थमा दी. उन्होंने रोहित शर्मा (05) और सुरेश रैना (01) को आउट करके भारतीय खेमे में खलबली मचा दी.

भारत के लगातार विकेट गिरते रहे
न्यूजीलैंड ने लेग स्पिनर सोढ़ी को नौवें ओवर में गेंद सौंपी और वह आते ही अपनी टीम के सबसे कीमती विकेट हासिल करने में सफल रहे. कोहली उनकी लेग ब्रेक को आगे बढ़कर कवर की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर रोंची के सुरक्षित दस्तानों में समा गई. विकेट गिरने का क्रम नहीं थमा. हार्दिक पंड्या (01) को सैंटनर की सीधी लेकिन अपेक्षाकृत तेज गेंद समझ में नहीं आई जो विकेट के आगे उनके पैड से टकराई. रविंद्र जडेजा ने अगले ओवर में सोढ़ी की गेंद फ्रंट फुट पर जाकर लेग की तरफ मोड़ने की कोशिश की लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर उछल गई और बाकी काम गेंदबाज ने पूरा कर दिया. स्कोर हो गया सात विकेट पर 43 रन.

Advertisement

भारतीय गेंदबाज भी चले
जब चार ओवर में 61 रन चाहिए थे तब धोनी ने सोढ़ी पर पारी का पहला छक्का लगाया लेकिन यह लेग स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (10) को आउट करने में सफल रहा जिन्होंने कप्तान के साथ छह ओवर में 30 रन की साझेदारी की थी. सैंटनर ने धोनी के रूप में अपना चौथा विकेट लिया जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. सोढ़ी ने भी अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया. जसप्रीत बुमराह (15 रन देकर एक विकेट) ने अपनी यॉर्कर का बेजोड़ नमूना पेश किया. स्पिनरों में सुरेश रैना (चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट) सबसे सफल रहे. अश्विन और जडेजा इसकी तुलना में अधिक प्रभाव नहीं छोड़ पाए जबकि आशीष नेहरा (तीन ओवर में 21 रन देकर एक विकेट) ने फिर से शुरू में सफलता हासिल की.

बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी पिच
दो ‘बिग हिटर’ के पवेलियन लौटने के बाद विलियमसन (16 गेंदों पर आठ रन) पर पारी संवारने की जिम्मेदारी थी लेकिन रैना ने उन्हें स्टंप आउट करा दिया. न्यूजीलैंड पहले दस ओवर में केवल 55 रन बना पाया जो पिछले वर्ल्ड टी20 के बाद उसका किसी टी20 मैच में शुरुआती दस ओवरों में सबसे कम स्कोर है. रैना ने इसके बाद अपने फालोथ्रू में फुर्ती दिखाकर सटीक थ्रो पर रोस टेलर (14 गेंदों पर 10 रन) को भी रन आउट किया.

Advertisement

एंडरसन ने दूसरे ओवर में क्रीज पर उतरकर एक छोर संभाले रखा था. उन्होंने स्पिनरों का डटकर सामना किया लेकिन आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स के अपने साथी बुमराह के यार्कर का उनके पास कोई जवाब नहीं था. बुमराह ने एक के बाद एक तीन यार्कर एंडरसन के लिए फेंकी और इनमें से तीसरी यार्कर पर वह कीवी आलराउंडर को बोल्ड करने में सफल रहे. माइकल सैंटनर (18) ने जडेजा की गेंद हवा में लहराई जबकि ग्रांट इलियट (12 गेंद पर नौ रन) रन आउट हुए लेकिन रोंची ने नेहरा के आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्के की मदद से 15 रन बटोरकर न्यूजीलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

भारतीय टीम का अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 19 मार्च कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में होगा. देखें 2016 वर्ल्ड टी20 का विस्तृत कार्यक्रम.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं.

भारत
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, आशीष नेहरा, हार्दिक पंड्या, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, युवराज सिंह.

न्यूजीलैंड
केन विलियमसन (कप्तान), कोरे एंडरसन, ग्रांट इलिएट, मार्टिन गुप्टिल, नाथन मैकुलम, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर

Advertisement
Advertisement