scorecardresearch
 

इंग्लैंड के स्टार स्ट्राइकर हैरी केन ने बांधे विराट कोहली की तारीफों के पुल

केन ने इस मैच में भारत की जीत के बाद ट्वीट किया, 'विराट कोहली भी क्या खिलाड़ी हैं! हाई प्रेशर वाली स्थिति में आपका कमाल साबित करता है कि आप किस श्रेणी के खिलाड़ी हैं. और आप ऐसा अक्सर करते रहते हैं.'

Advertisement
X
विराट कोहली का फैन है ये इंग्लिश फुटबॉलर
विराट कोहली का फैन है ये इंग्लिश फुटबॉलर

Advertisement

इंग्लैंड और टोटेन्हम हॉट्सपर (Tottenham Hotspur) के युवा स्ट्राइकर हैरी केन ने बीते रविवार को वर्ल्ड टी20 के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना की है. कोहली ने केन की सराहना का उत्तर देते हुए जर्मनी के खिलाफ किए उनके गोल की प्रशंसा की.

केन ने की कोहली की सराहना
बता दें कि इस मैच में कोहली की मात्र 51 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीटकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया. केन ने इस मैच में भारत की जीत के बाद ट्वीट किया, 'विराट कोहली भी क्या खिलाड़ी हैं! हाई प्रेशर वाली स्थिति में आपका कमाल साबित करता है कि आप किस श्रेणी के खिलाड़ी हैं. और आप ऐसा अक्सर करते रहते हैं.'

Advertisement

कोहली ने केन को कहा, थैंक्यू
विराट कोहली ने केन के इस ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद कहा. कोहली ने लिखा, 'आपका बहुत बहुत धन्यवाद हैरी केन, जर्मनी के खिलाफ आपका गोल शानदार था. प्रीमियर लीग के लिए शुभकामनाएं.'

 

केन हैं फुटबॉल के कोहली
ईपीएल क्लब टोटेन्हम हॉट्सपर के 22 साल के इस स्ट्राइकर ने पिछले कुछ समय से लगातार फुटबॉल जगत में तहलका मचा रखा है. केन ने अपने खेल के दम पर इंग्लिश प्रीमियर लीग टेबल में अपने क्लब को दूसरे स्थान पर लाने में अहम भूमिका निभाई है. केन ने शनिवार, 26 मार्च को जर्मनी के खिलाफ हुए इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच में गोल दागकर अपनी टीम को 3-2 से जीत दिलाई थी.

क्लब ने भी जताई खुशी
केन के क्लब टोटेन्हम हॉट्सपर ने भी फेसबुक के जरिए भारत की रोमांचक जीत पर खुशी जाहिर की थी.

क्लब ने केन के ट्वीट को भी फेसबुक पर शेयर किया था.

Advertisement
Advertisement