इंग्लैंड और टोटेन्हम हॉट्सपर (Tottenham Hotspur) के युवा स्ट्राइकर हैरी केन ने बीते रविवार को वर्ल्ड टी20 के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना की है. कोहली ने केन की सराहना का उत्तर देते हुए जर्मनी के खिलाफ किए उनके गोल की प्रशंसा की.
केन ने की कोहली की सराहना
बता दें कि इस मैच में कोहली की मात्र 51 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीटकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया. केन ने इस मैच में भारत की जीत के बाद ट्वीट किया, 'विराट कोहली भी क्या खिलाड़ी हैं! हाई प्रेशर वाली स्थिति में आपका कमाल साबित करता है कि आप किस श्रेणी के खिलाड़ी हैं. और आप ऐसा अक्सर करते रहते हैं.'
Virat Kohli is some player!In the high pressure situations shows what type of player you are and he does it time and time again! #IndvsAus
— Harry Kane (@HKane) March 27, 2016
कोहली ने केन को कहा, थैंक्यू
विराट कोहली ने केन के इस ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद कहा. कोहली ने लिखा, 'आपका बहुत बहुत धन्यवाद हैरी केन, जर्मनी के खिलाफ आपका गोल शानदार था. प्रीमियर लीग के लिए शुभकामनाएं.'
Thank You so much @HKane. Loved your goal against Germany. Good Luck with your PL chase! 😎 https://t.co/ZbeYRIXkwj
— Virat Kohli (@imVkohli) March 28, 2016
केन हैं फुटबॉल के कोहली
ईपीएल क्लब टोटेन्हम हॉट्सपर के 22 साल के इस स्ट्राइकर ने पिछले कुछ समय से लगातार फुटबॉल जगत में तहलका मचा रखा है. केन ने अपने खेल के दम पर इंग्लिश प्रीमियर लीग टेबल में अपने क्लब को दूसरे स्थान पर लाने में अहम भूमिका निभाई है. केन ने शनिवार, 26 मार्च को जर्मनी के खिलाफ हुए इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच में गोल दागकर अपनी टीम को 3-2 से जीत दिलाई थी.
क्लब ने भी जताई खुशी
केन के क्लब टोटेन्हम हॉट्सपर ने भी फेसबुक के जरिए भारत की रोमांचक जीत पर खुशी जाहिर की थी.
क्लब ने केन के ट्वीट को भी फेसबुक पर शेयर किया था.