भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मेहमाननवाजी से प्रभावित पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि आईसीसी वर्ल्ड टी20 के लिए उनकी टीम के भारत पहुंचने से पहले ही उनकी सभी सुरक्षा चिंताएं खत्म हो गई हैं.
सुरक्षा को लेकर हुआ था बवाल
गौरतलब है पाकिस्तान सरकार की सुरक्षा चिंताओं के कारण राष्ट्रीय टीम की भारत रवानगी में कुछ दिनों का विलंब हुआ था और इसके कारण टीम का एक अभ्यास मैच भी रद्द करना पड़ा और मेजबान टीम के साथ उसके बहुप्रतीक्षित मुकाबले को धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित किया गया.
सुरक्षा की समस्या खत्म हो गई
शहरयार ने एक भारतीय अंग्रेजी चैनल से कहा, ‘सुरक्षा की समस्या खत्म हो गई है और अल्लाह का शुक्र है कि मैच हो रहा है. मुझे लगता है कि असली मुद्दा राजनीतिक था और राजनीतिक रूप से भारत के ओर से पाकिस्तान की तरफ कई खतरे हैं. कुछ समूह हैं जो पाकिस्तान के लिए विशेष रूप से धमकी दे रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारी सरकार ओर से यह उचित था कि वे सभी खतरों पर ध्यान दें क्योंकि बेशक वे चिंतित थे.’
अब मुझे कोई खतरा नहीं नजर आता
उन्होंने कहा, ‘भारत से सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद हमें टीम भेजने में कोई हिचक नहीं थी. प्रतिक्रिया संतोषजनक से बेहतर थी और भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा के बाद हमारे लिए स्थिति स्पष्ट हो गई थी और हमें जाने की खुशी थी. अब मुझे कोई खतरा नजर नहीं आता. हमारा स्वागत किया गया.’
अफरीदी पर है शहरयार को भरोसा
शहरयार से पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी के इस बयान के बारे में भी पूछा गया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में अपने देश से अधिक प्यार मिलता है जिस पर विवाद हो गया था. शहरयार ने कहा कि इस मुद्दे को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया और उन्हें अफरीदी पर भरोसा है.
अफरीदी का पूरा समर्थन करता हूं
पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, ‘वह इस बात को दूसरे तरीके से रख सकता था. स्वदेश में लोग इससे खुश नहीं हैं लेकिन यह सभी छोटी बाते हैं. मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा कि लोग क्या कह रहे हैं. मुझे लगता है कि अफरीदी के बयान में उसी नजरिये से देखना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अफरीदी का पूरा समर्थन करता हूं. मैं कप्तान के रूप में उनका समर्थन करता हूं.’