scorecardresearch
 

WT20: चोटिल मलिंगा की जगह लेग स्पिनर वांडरसे श्रीलंकाई टीम में शामिल

लेग स्पिनर जैफ्रे वांडरसे भारत में चल रहे वर्ल्ड टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम में चोटिल लसिथ मलिंगा की जगह लेंगे. घुटने की चोट से परेशान मलिंगा वर्ल्ड टी20 से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
X
चोट के चलते वर्ल्ड टी20 से बाहर हुए श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा
चोट के चलते वर्ल्ड टी20 से बाहर हुए श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा

लेग स्पिनर जैफ्रे वांडरसे भारत में चल रहे वर्ल्ड टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम में चोटिल लसिथ मलिंगा की जगह लेंगे. घुटने की चोट से परेशान मलिंगा वर्ल्ड टी20 से बाहर हो गए हैं.

Advertisement

टूर्नामेंट से बाहर हुए मलिंगा
श्रीलंका क्रिकेट के उपाध्यक्ष मोहान डिसिल्वा ने कहा कि वांडरसे जल्द से जल्द टीम से जुड़ने के लिए रवाना होंगे. मलिंगा को घुटने की चोट से नहीं उबर पाने के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है.

बाहर किए गए थे वांडरसे
वांडरसे को श्रीलंका की वर्ल्ड टी20 की शुरुआती टीम में जगह मिली थी लेकिन अरविंद डिसिल्वा की अगुआई वाले मौजूदा चयन पैनल ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी. पिछली टीम का चयन कपिला विजेगुणवर्धने की अगुआई वाली चयन समिति ने किया था. वांडरसे ने श्रीलंका की ओर से चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

Advertisement
Advertisement