लेग स्पिनर जैफ्रे वांडरसे भारत में चल रहे वर्ल्ड टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम में चोटिल लसिथ मलिंगा की जगह लेंगे. घुटने की चोट से परेशान मलिंगा वर्ल्ड टी20 से बाहर हो गए हैं.
टूर्नामेंट से बाहर हुए मलिंगा
श्रीलंका क्रिकेट के उपाध्यक्ष मोहान डिसिल्वा ने कहा कि वांडरसे जल्द से जल्द टीम से जुड़ने के लिए रवाना होंगे. मलिंगा को घुटने की चोट से नहीं उबर पाने के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है.
बाहर किए गए थे वांडरसे
वांडरसे को श्रीलंका की वर्ल्ड टी20 की शुरुआती टीम में जगह मिली थी लेकिन अरविंद डिसिल्वा की अगुआई वाले मौजूदा चयन पैनल ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी. पिछली टीम का चयन कपिला विजेगुणवर्धने की अगुआई वाली चयन समिति ने किया था. वांडरसे ने श्रीलंका की ओर से चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.