scorecardresearch
 

चोटिल मलिंगा का अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना संदिग्ध

मैच की पूर्व संध्या पर मैथ्यूज ने कहा, ‘हमें अभी फिजियो से हां या नहीं में जवाब नहीं मिला है. हम गुरुवार को नेट सत्र में आंकलन करेंगे. उसकी गेंदबाजी की समीक्षा करके फैसला लेंगे.’

Advertisement
X
लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने संकेत दिया है कि तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टी20 के सुपर 10 मुकाबले से बाहर रह सकते हैं. हालांकि अभी उनकी उपलब्धता पर जवाब नहीं मिला है.

Advertisement

मलिंगा की उपलब्धता पर फैसला नहीं
मैच की पूर्व संध्या पर मैथ्यूज ने कहा, ‘हमें अभी फिजियो से हां या नहीं में जवाब नहीं मिला है. हम गुरुवार को नेट सत्र में आंकलन करेंगे. उसकी गेंदबाजी की समीक्षा करके फैसला लेंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘उसने शॉर्ट रनअप से कुछ ओवर फेंके. वह कल पूरे रनअप के साथ गेंदबाजी करेगा और हम फैसला लेंगे.’

चोट से काफी परेशान हैं मलिंगा
गौरतलब है कि घुटने की चोट से नहीं उबर सके मलिंगा ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी जिससे टूर्नामेंट से ठीक पहले मैथ्यूज को कमान संभालनी पड़ी. मलिंगा दो दिन पहले ही टीम से जुड़े हैं और दोनों अभ्यास मैच नहीं खेल सके हैं. उन्होंने आखिरी बार यूएई के खिलाफ एशिया कप में गेंदबाजी की थी. उस मैच में मलिंगा ने 26 रन देकर चार विकेट लिए थे.

Advertisement
Advertisement