इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारतीय टीम और उसके खिलाड़ियों पर बयान देकर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने शुक्रवार को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल को लेकर टीम इंडिया पर टिप्पणी की. उनका बयान भारतीय क्रिकेट फैन्स को पसंद नहीं आया और ट्विटर पर उनकी क्लास लगा दी.
दरअसल साउथैम्पटन में बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल के पहले दिन का खेल नहीं शुरू हो पाया. बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया और पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा. बारिश के बहाने माइकल वॉन को टीम इंडिया पर बयान देने का मौका मिल गया. उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि मौसम ने टीम इंडिया को बचा लिया.'
I see India have been saved by the weather …. 😜 #WorldTestChampionship
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 18, 2021
माइकल वॉन के इस ट्वीट के बाद भारतीय फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. फैन्स तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे. कई फैन्स ने वॉन को हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों इंग्लैंड को मिली टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार की भी याद दिला दी.
Michael vaughvan while tweeting this pic.twitter.com/z1vhdPfCoQ
— Jitesh (@JRism9) June 18, 2021
Thank you vaughan
— Samyam (@Samyam181) June 18, 2021
Now surely india will win🤩
The most senseless tweet I’ve read today
— Kilden (@bob86448907) June 18, 2021
I see you have been saved by the weather..
— ʜᴀʀꜱʜ𝟒𝟓™🇮🇳 (Masked😷) (@HarshRo45__) June 18, 2021
Because if India would have perfomed good today,
Then Drops are coming from Cloud now..
But in that case, it would have been coming from your eyes.🌧️🌧️
Waiting for The Rain stop 🌧️😅 pic.twitter.com/MgzdwNLpWw
— Hitman and Kl Rahul 👑 KOHLI Dhoni club (@Abusufi59167657) June 18, 2021
Atleast in our country match doesn't get disrupted by the rain so much 😑
— G!®!$# (@viratkohliFab) June 18, 2021
England had been saved in the WC by Umpires and boundary count lmaoo.
— Jay. (@peak_Ability18) June 18, 2021
एक फैन ने लिखा कि धन्यवाद वॉन, अब तो पक्का टीम इंडिया जीतेगी. एक ने लिखा कि मैंने आज ये सबसे बेहूदा ट्वीट पढ़ा.
पांचों दिन बारिश होने की संभावना
एक्यूवेदर की रिपोर्ट क्रिकेट के मुताबिक, 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन में बारिश की आशंका जताई गई है. बता दें कि इंग्लैंड का मौसम अक्सर ऐसा ही रहता है जहां कभी बारिश होती है और तुरंत ही धूप निकल जाती है. ऐसे में आईसीसी की ओर से पहले ही टेस्ट मैच के लिए एक दिन रिजर्व किया गया था.
अगर पांच दिनों में से किसी दिन बारिश के कारण ओवर्स खराब होते हैं, तो रिजर्व डे के दिन मैच पूरा किया जा सकता है. हालांकि, मैच पूरी तरह से बारिश के कारण धुल जाता है तो आईसीसी द्वारा भारत और न्यूजीलैंड दोनों को ही संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है.