scorecardresearch
 

WTC Final में पंत को मिला बड़ा मौका, साउदी ने कर दी गिब्स वाली गलती

स्लिप में खड़े टिम साउदी ने ऋषभ पंत का कैच छोड़ दिया. पंत का कैच पारी के 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर छूटा. वह 5 रन पर खेल रहे थे.

Advertisement
X
टिम साउदी ने छोड़ा ऋषभ पंत का कैच
टिम साउदी ने छोड़ा ऋषभ पंत का कैच
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिम साउदी ने छोड़ा ऋषभ पंत का कैच
  • जेमिसन की गेंद पर साउदी टपकाया कैच

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC) के छठे और आखिरी दिन न्यूजीलैंड ने शानदार शुरुआत की. दिन के पहले घंटे में कीवी टीम ने भारतीय टीम को दो बड़े झटके दिए. ये दोनों सफलता काइल जेमिसन को मिली. उन्होंने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का विकेट लिया.

Advertisement

जेमिसन ने इसके बाद एक और विकेट का मौका बना दिया था, लेकिन स्लिप में खड़े टिम साउदी ने ऋषभ पंत का कैच छोड़ दिया. पंत का कैच पारी के 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर छूटा. वह 5 रन पर खेल रहे थे. क्या साउदी ने न्यूजीलैंड के चैम्पियन बनने का बड़ा मौका गंवा दिया है, ये तो समय बताएगा. लेकिन फिलहाल उन्होंने एक बड़ा कैच तो जरूर छोड़ा है.

हालांकि कैच छोड़ने के बावजूद मैच पर कीवी टीम की पकड़ है. लंच तक उसने भारत के 5 विकेट उखाड़ दिए हैं. भारत का स्कोर 130-5 है. वह 98 रन से आगे है. ये सत्र पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा. उसने इस सत्र में तीन विकेट लिए. टीम इंडिया ने कोहली, पुजारा और रहाणे का विकेट खोया. 

Advertisement

इससे पहले टीम इंडिया ने पांचवें दिन स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए थे. विराट कोहली 8 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन पर नाबाद लौटे थे. न्यूजीलैंड टीम को दोनों सफलता टिम साउदी ने दिलाई थी.

गिब्स ने वर्ल्ड कप में छोड़ा था स्टीव वॉ का कैच

साउदी ने अहम मौके पर ये कैच छोड़ा है और ऐसा ही मौका 1999 के वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के फील्डर हर्शल गिब्स ने गंवाया था. उन्होंने सुपर लीग के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ का 56 के स्कोर पर कैच छोड़ा था.  उसी समय वॉ ने गिब्स से कहा था कि दोस्त तुमने तो वर्ल्ड कप गिरा दिया. 

कैच छूटने के बाद स्टीव वॉ ने नाबाद शतकीय पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. मैन ऑफ द मैच वॉ ने इस मैच में 110 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 120 रनों की पारी खेली थी. 


 


 

Advertisement
Advertisement