मैच अब कल भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. पहला सत्र 3 बजे से 5 बजे (भारतीय समयानुसार), दूसरा 5.40 बजे से 7.40 बजे और तीसरा सत्र 8 बजे से 10.30 बजे तक होगा. आज पूरे दिन का खेल नहीं हो पाया. ऐसे में कल से अगले पांच दिन 98 ओवर डाले जाएंगे.
UPDATE - Unfortunately, play on Day 1 has been called off due to rains. 10.30 AM local time start tomorrow.#WTC21
— BCCI (@BCCI) June 18, 2021
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है. साउथैम्पटन में बारिश के कारण मैच नहीं शुरू हो पाया. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर तीन बजे मैच शुरू होना था. अंपायर्स ने बारिश के रुकने का इंतजार किया. लेकिन वो थमने का नाम ही नहीं ले रही थी. भीगी आउटफील्ड और लगातार होती बारिश के कारण अंपायर्स ने पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया.
Due to persistent rain, play has been abandoned on day one of the #WTC21 Final in Southampton ⛈️#INDvNZ pic.twitter.com/Vzi8hdUBz8
— ICC (@ICC) June 18, 2021
The wait continues 🌧️ #WTC21 Final pic.twitter.com/kNJofd2RfK
— BCCI (@BCCI) June 18, 2021
आईसीसी के प्रवक्ता के मुताबिक, अंपायर कुछ देर में ग्राउंड्समैन से बात करेंगे और देखेंगे कि कब तक मैच शुरू किया जा सकता है.
साउथैम्पटन में अगले कुछ घंटे में मौसम साफ हो सकता है. ऐसे में आज सिर्फ 30-35 ओवरों का खेल हो सकता है.
साउथैम्पटन से अच्छी खबर है. यहां पर बारिश रुक गई है. लेकिन आउटफील्ड पूरी तरह से भीगी है. ऐसे में अगले कुछ में मैच के शुरू होने की संभावना कम ही है.
Good luck with that. pic.twitter.com/X7dmXwdpvb
— Simon Mann (@Cricket_Mann) June 18, 2021
बारिश के कारण टॉस में देरी है. स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 यानी भारतीय समय के हिसाब से शाम 5 बजे तक मैच खेल शुरू होने की उम्मीद नहीं है.
The young fans share their message for #TeamIndia ahead of the #WTC21 Final. 👍 👍@BYJUS https://t.co/VYY290fLHX
— BCCI (@BCCI) June 18, 2021
टीम इंडिया इस मैच में 6 बल्लेबाजों और 5 गेंदबाजों के साथ उतर रही है. टीम में तीन पेसर और दो स्पिनर है. टीम में ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह पेस बॉलिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे तो रवींद्र जडेजा और आर अश्विन स्पिनर की भूमिका में होंगे.
टीम इस प्रकार: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मो.शमी.
जिस पिच पर ये खिताबी मुकाबला खेला जाएगा उस पर घास है, जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है. हालांकि मैच से पहले अक्सर घास को काटा जाता है, लेकिन इस पिच पर जितनी घास रहेगी, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को उतना ही फायदा मिलेगा. हालांकि विराट एंड कंपनी बड़े मौकों पर खुद को साबित करना जानती है.
न्यूजीलैंड के लिए यह मैदान बिल्कुल नया है और उसने अब तक इस मैदान पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. इस मैदान पर ओवरऑल छह टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें से 3 मैचों का ही नतीजा निकल पाया, वहीं तीन मुकाबले ड्रॉ पर छूटे.
साउथैम्पटन का मैदान भी भारत के लिए लकी नहीं है. इस मैदान पर खेले गए आखिरी दोनों मैचों में इंग्लैंड ने भारत को हराया है. 2014 के दौरे में भारत को इंग्लैंड ने 266 रनों से मात दी थी. इसके बाद 2018 में भी भारत को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
The Big Day is here! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) June 18, 2021
Get behind #TeamIndia & show your support as they take on New Zealand in #WTC21 Final in a few hours from now! 💪 💪 pic.twitter.com/8k9B74DMPg
साउथैम्पटन में बारिश ने WTC फाइनल का मजा किरकिरा कर दिया है. यहां पर लगातार बारिश हो रही है. पहले दिन का पहला सेशन भी नहीं हो पाएगा. फैन्स इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो और बढ़ गया है.
Update from Southampton 🌧️
— ICC (@ICC) June 18, 2021
The toss has been delayed and there will be no play in the opening session. #WTC21 Final | #INDvNZ pic.twitter.com/9IAnIc56jQ