भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया. स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए हैं. कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर नाबाद लौटे.
New Zealand lose their openers in the final session as they go to stumps on 101/2, trailing India by 116 runs.#WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/384ZivHQu3 pic.twitter.com/QUv88e6OXB
— ICC (@ICC) June 20, 2021
ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने डेवोन कॉनवे को आउट कर दिया है. कॉनवे मिड ऑन पर शमी के हाथों आउट हुए. वह 54 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर 101- 2 है.
WTC फाइनल का पहला अर्धशतक डेवोन कॉनवे के बल्ले से आया है. कॉनवे ने मुश्किल विकेट पर अच्छी पारी खेली. वह 54 रन पर खेल रहे हैं. उनका साथ केन विलियमसन दे रहे हैं. वह 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. 46 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 101-1 है.
42 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 90-1 है. केन विलियमसन 9 और कॉनवे 46 रन पर खेल रहे हैं.
दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने टॉम लैथम को आउट कर दिया है. लैथम 30 के स्कोर पर कोहली के हाथों कैच आउट हुए. 70 के स्कोर पर कीवी टीम का पहला विकेट गिरा है.
What a catch from Virat Kohli!
— ICC (@ICC) June 20, 2021
Tom Latham is dismissed for a well-made 30 and the @BLACKCAPS skipper Kane Williamson is the new man in.#WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/384ZivHQu3 pic.twitter.com/Mgg8AobpMu
टीम इंडिया को अब तक पहली सफलता नहीं मिली है. लैथम और कॉनवे के बीच साझेदारी बढ़ती जा रही है. दोनों के बीच 69 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. लैथम 29 और कॉनवे 38 रन पर खेल रहे हैं. कप्तान कोहली अब तक चार गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुके हैं.
न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी है. कॉनवे और लैथम ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की है. कॉनवे 28 और लैथम 25 रन पर खेल रहे हैं. 27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 54-0 है.
तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. भारत की ओर से गेंदबाजी का जिम्मा ईशांत शर्मा और आर अश्विन संभाल रहे हैं. दोनों अच्छी लाइन और लेंथ पर बॉलिंग कर रहे हैं. 23 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 43-0 है.
तीसरे दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. ये सेशन भी पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा. कीवी टीम ने इस सेशन में बिना किसी नुकसान के 36 रन बनाए. कॉनवे 18 और लैथम 17 रन पर नाबाद लौटे.
कप्तान कोहली को विकेट की तलाश है और इसके लिए वह अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन के पास गए हैं. अश्विन का सामना टॉम लैथम ने किया. उनका ये ओवर मेडन रहा. 15 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 22-0 है. लैथम 12 और कॉनवे 10 रन पर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की है. उसने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए हैं. कॉनवे 8 और लैथम 11 रन पर खेल रहे हैं. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी बॉलिंग की. वे कीवी बल्लेबाजों का हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं.
टीम इंडिया के 217 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने सधी शुरुआत की है. उसने 8 ओवर में बिना किसी के नुकसान के 16 रन बनाए हैं. कॉनवे और लैथम 8-8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड ने 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 7 रन बनाए हैं. लैथम 7 और कॉनवे 0 पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी का मोर्चा ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह संभाले हैं.
न्यूजीलैंड की पहली पारी शुरू हो गई है. ओपनर डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम पारी का आगाज कर रहे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर ईशांत शर्मा ने किया. उनके इस ओवर में 1 रन बना. न्यूजीलैंड का स्कोर 1-0 है.
टीम इंडिया की पहली पारी 217 रनों पर सिमट गई है. कोई भी भारतीय बल्लेबाज 50 का स्कोर नहीं कर पाया. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान कोहली ने 44 रन बनाए. कीवी टीम की ओर से काइल जेमिसन ने 5, बोल्ट और वेगनर ने 2-2 और साउदी ने 1 विकेट लिया.
ALL OUT ☝️
— ICC (@ICC) June 20, 2021
India's innings ends at 217, after a quality bowling display from the @BLACKCAPS.#WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/Ia4tmbuPBD pic.twitter.com/v8MvWCon9z
काइल जेमिसन ने दो गेंदों पर दो विकेट लिया है. उन्होंने पहले ईशांत शर्मा को आउट किया और अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह को LBW किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद शमी ने चौका जड़ा और जेमिसन को हैट्रिक लेने से रोक दिया. इंडिया का स्कोर 217-9 है.
टीम इंडिया का आठवां विकेट गिर गया है. ईशांत शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह जेमिसन का शिकार बने. उनका ये चौथा विकेट है. 213 के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा है.
तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा क्रीज पर हैं. जडेजा 15 और ईशांत 3 रन पर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 212-7 है.
तीसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. ये सत्र न्यूजीलैंड के नाम रहा. उसने 4 विकेट झटके. टीम इंडिया ने इस सेशन में कोहली, रहाणे, पंत और अश्विन का विकेट खोया. लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 211-7 है. जडेजा 15 और ईशांत शर्मा 2 रन पर नाबाद हैं.
Lunch in Southampton 🍲
— ICC (@ICC) June 20, 2021
A gripping session comes to an end, with the 🇳🇿 bowlers putting up an excellent display of swing bowling. #WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/vxesnISXwx pic.twitter.com/OZCmlyBuRn
टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है. आर अश्विन 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें साउदी ने स्लिप में लैथम के हाथों कैच कराया. अश्विन ने 27 गेंदों का सामना किया और 3 चौके जड़े. उन्होंने जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी की. इंडिया का स्कोर 205-7 है.
टीम इंडिया ने 83 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए हैं. जडेजा 10 और अश्विन 8 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया का छठा विकेट भी गिर गया है. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे आउट हो गए हैं. वह 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें नील वेगनर ने आउट किया. 182 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है. टीम इंडिया के तीन विकेट 33 रन के अंदर गिरे हैं. एक समय उसका स्कोर 149-3 था.
तीसरे दिन का पहला घंटा न्यूजीलैंड के नाम रहा है. उसने इस दौरान दो विकेट लिए. दोनों सफलता काइल जेमिसन को मिली. वही टीम इंडिया इस एक घंटे में 25 रन ही बना पाई.
टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. ऋषभ पंत WTC फाइनल की पहली पारी में बल्ले से कमाल नहीं कर पाए. वह 4 रन बनाकर आउट हो गए है. टीम इंडिया को ये पांचवां झटका लगा है. पंत काइल जेमिसन का शिकार बने. उनका ये तीसरा विकेट है. 156 के स्कोर पर इंडिया का पांचवा विकेट गिरा है. रहाणे एक छोर को संभाले हुए हैं. वह 33 रन पर खेल रहे हैं. उनका साथ देने रवींद्र जडेजा आए हैं.
Kyle Jamieson strikes again to dismiss Rishabh Pant.
— ICC (@ICC) June 20, 2021
A fantastic catch by Tom Latham in the slips 👏
🇮🇳 are 156/5.
#WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/fbqJuBk9wF pic.twitter.com/GysPNoY8Xs
न्यूजीलैंड के पेसर काइल जैमिसन और ट्रेंट बोल्ट कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. दोनों अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत पर दबाव बनाए हुए हैं. रहाणे और पंत को स्ट्राइक रोटेट करने में मुश्किल आ रही है. आज के खेल में टीम इंडिया ने सिर्फ 6 रन जोड़े हैं और एक विकेट खोया है. 71 ओवर के बाद उसका स्कोर 150-4 है. रहाणे 32 और पंत 0 पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली आउट हो गए हैं. वह काइल जैमिसन का शिकार बने. कोहली 44 रन पर LBW हुए. 149 के स्कोर पर इंडिया को चौथा झटका लगा है. कोहली के आउट होने के बाद ऋषभ पंत क्रीज पर आए हैं.
Kyle Jamieson gets the massive scalp of Virat Kohli!
— ICC (@ICC) June 20, 2021
The Indian captain is out for 44.
🇮🇳 are 149/4.
#WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/IvsdXSZmbs pic.twitter.com/j8dJTqbaBm
WTC फाइनल के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने ओवर की बची हुई दो गेंदें फेंकी. उनका सामना अजिंक्य रहाणे ने किया. 65 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 146-3 है. कोहली 44 और रहाणे 29 रन पर खेल रहे हैं.
Here we go ... #WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/HWCaCis6OU pic.twitter.com/3mr1u1rQsl
— ICC (@ICC) June 20, 2021
WTC फाइनल के तीसरे दिन का खेल शुरू होने वाला है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर गए हैं.
साउथैम्पटन से अच्छी खबर है. मैच भारतीय समयानुसार 3.30 बजे शुरू होगा.
Good news from Southampton 😃
— ICC (@ICC) June 20, 2021
Day three of the #WTC21 Final will get underway at 11:00 am local time!#INDvNZ pic.twitter.com/12WYxdnsMl
Session timings for Day 3
— BCCI (@BCCI) June 20, 2021
Session 1 - 1100 - 1300
Session 2 - 1340 - 1555
Session 3 - 1615 - 1830
Play can go on until 1900 hours.#WTC21 Final https://t.co/dLDHzg562h
पहली पारी में टीम इंडिया के तीन विकेट गिर चुके हैं. ओपनर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा आउट हो चुके हैं. रोहित शर्मा ने 34, शुभमन ने 28 और पुजारा ने 8 रन बनाए. रोहित और शुभमन ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. रोहित आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे. उनके आउट होने के 1 रन बाद गिल भी पवेलियन लौट गए. 63 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा. इसके बाद पुजारा और कप्तान कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई. पुजारा के आउट होने से ये पार्टनरशिप टूटी. 88 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा.
साउथैम्पटन में आज सुबह भी बारिश हुई है. हालांकि मैदान से कवर को हटा दिया गया है. भारतीय समयानुसार 2 बजकर 50 मिनट पर अंपायर्स मैदान का निरीक्षण करेंगे.
It's been a rainy morning here in Southampton and the covers have just been removed.
— BCCI (@BCCI) June 20, 2021
Next inspection will take place at 10.20 AM local time, 14.50 IST.#WTC21 pic.twitter.com/mYnewHrWup
The start of day three of the #WTC21 Final has been delayed due to a wet outfield.
— ICC (@ICC) June 20, 2021
There will be an inspection at 10:20 am local time. #INDvNZ pic.twitter.com/GqHvMtZ2u0
विराट कोहली WTC के फाइनल में अच्छे लय में दिख रहे हैं. वह 44 रन पर नाबाद हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि वह शतक का सूखा खत्म कर पाएंगे. कोहली के बल्ले से शतक निकले लंबा समय हो गया. टेस्ट मैच में कोहली का आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में आया था. वहीं, वनडे फॉर्मेट में कोहली ने आखिरी बार शतक 8 मार्च, 2019 में जड़ा था. तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में सेंचुरी बनाई थी.
खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया था. पूरे दिन में सिर्फ 64.4 ओवर फेंके गए थे. स्टंप्स तक टीम इंडिया का स्कोर 146-3 था. विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 44 रन पर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमिसन, ट्रेंट बोल्ट और नील वेगनर को 1-1 सफलता मिली है.