scorecardresearch
 
Advertisement

WTC Final: तीसरा दिन NZ के नाम, जेमिसन और कॉनवे के दम पर मैच पर बनाई पकड़

aajtak.in | साउथैम्पटन | 20 जून 2021, 11:27 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया. स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए हैं. कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर नाबाद लौटे. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया. भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे. पूरी टीम 217 रन पर सिमट गई. अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमिसन ने 5 विकेट झटके.

Kyle jamieson Kyle jamieson

हाइलाइट्स

  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच WTC का फाइनल
  • साउथैम्पटन में खेला जा रहा खिताबी मुकाबला
  • भारत ने पहली पारी में बनाए 217 रन
  • स्टंप्स तक न्यूजीलैंड का स्कोर 101-2
11:09 PM (3 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल खत्म

Posted by :- Devang Gautam

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया. स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए हैं. कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर नाबाद लौटे. 

10:58 PM (3 वर्ष पहले)

ईशांत ने दिलाई टीम इंडिया को बड़ी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने डेवोन कॉनवे को आउट कर दिया है. कॉनवे मिड ऑन पर शमी के हाथों आउट हुए. वह 54 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर 101- 2 है. 

10:43 PM (3 वर्ष पहले)

कॉनवे ने जड़ा अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

WTC फाइनल का पहला अर्धशतक डेवोन कॉनवे के बल्ले से आया है. कॉनवे ने मुश्किल विकेट पर अच्छी पारी खेली. वह 54 रन पर खेल रहे हैं. उनका साथ केन विलियमसन दे रहे हैं. वह 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. 46 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 101-1 है. 
 

10:23 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का स्कोर 90-1

Posted by :- Devang Gautam

42 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 90-1 है. केन विलियमसन 9 और कॉनवे 46 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
9:54 PM (3 वर्ष पहले)

अश्विन ने दिलाई पहली सफलता

Posted by :- Devang Gautam

दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने टॉम लैथम को आउट कर दिया है. लैथम 30 के स्कोर पर कोहली के हाथों कैच आउट हुए. 70 के स्कोर पर कीवी टीम का पहला विकेट गिरा है. 

9:41 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का स्कोर 69-0

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को अब तक पहली सफलता नहीं मिली है. लैथम और कॉनवे के बीच साझेदारी बढ़ती जा रही है. दोनों के बीच 69 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. लैथम 29 और कॉनवे 38 रन पर खेल रहे हैं. कप्तान कोहली अब तक चार गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुके हैं. 

9:16 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का स्कोर 54-0

Posted by :- Devang Gautam

न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी है. कॉनवे और लैथम ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की है. कॉनवे 28 और लैथम 25 रन पर खेल रहे हैं. 27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 54-0 है. 

8:58 PM (3 वर्ष पहले)

तीसरे सेशन का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. भारत की ओर से गेंदबाजी का जिम्मा ईशांत शर्मा और आर अश्विन संभाल रहे हैं. दोनों अच्छी लाइन और लेंथ पर बॉलिंग कर रहे हैं. 23 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 43-0 है. 
 

8:30 PM (3 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का दूसरा सेशन समाप्त

Posted by :- Devang Gautam

तीसरे दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. ये सेशन भी पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा. कीवी टीम ने इस सेशन में बिना किसी नुकसान के 36 रन बनाए. कॉनवे 18 और लैथम 17 रन पर नाबाद लौटे. 


 

Advertisement
8:05 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली ने अश्विन को सौंपी गेंद

Posted by :- Devang Gautam

कप्तान कोहली को विकेट की तलाश है और इसके लिए वह अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन के पास गए हैं. अश्विन का सामना टॉम लैथम ने किया. उनका ये ओवर मेडन रहा. 15 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 22-0 है. लैथम 12 और कॉनवे 10 रन पर खेल रहे हैं. 


 

7:48 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का स्कोर 19-0

Posted by :- Devang Gautam

न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की है. उसने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए हैं. कॉनवे 8 और लैथम 11 रन पर खेल रहे हैं. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी बॉलिंग की. वे कीवी बल्लेबाजों का हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं. 
 

7:27 PM (3 वर्ष पहले)

NZ की सधी शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के 217 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने सधी शुरुआत की है. उसने 8 ओवर में बिना किसी के नुकसान के 16 रन बनाए हैं. कॉनवे और लैथम 8-8 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

7:09 PM (3 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद NZ का स्कोर 7-0

Posted by :- Devang Gautam

न्यूजीलैंड ने 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 7 रन बनाए हैं. लैथम 7 और कॉनवे 0 पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी का मोर्चा ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह संभाले हैं. 

6:58 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की पारी शुरू

Posted by :- Devang Gautam

न्यूजीलैंड की पहली पारी शुरू हो गई है. ओपनर डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम पारी का आगाज कर रहे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर ईशांत शर्मा ने किया. उनके इस ओवर में 1 रन बना. न्यूजीलैंड का स्कोर 1-0 है.  

Advertisement
6:42 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया 217 रन पर ऑल आउट

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया की पहली पारी 217 रनों पर सिमट गई है. कोई भी भारतीय बल्लेबाज 50 का स्कोर नहीं कर पाया. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान कोहली ने 44 रन बनाए. कीवी टीम की ओर से काइल जेमिसन ने 5, बोल्ट और वेगनर ने 2-2 और साउदी ने 1 विकेट लिया. 

6:34 PM (3 वर्ष पहले)

हैट्रिक से चूके जेमिसन

Posted by :- Devang Gautam

काइल जेमिसन ने दो गेंदों पर दो विकेट लिया है. उन्होंने पहले ईशांत शर्मा को आउट किया और अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह को LBW किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद शमी ने चौका जड़ा और जेमिसन को हैट्रिक लेने से रोक दिया. इंडिया का स्कोर 217-9 है. 

6:27 PM (3 वर्ष पहले)

ईशांत 4 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया का आठवां विकेट गिर गया है. ईशांत शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह जेमिसन का शिकार बने. उनका ये चौथा विकेट है. 213 के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा है. 

6:19 PM (3 वर्ष पहले)

दूसरे सेशन का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा क्रीज पर हैं. जडेजा 15 और ईशांत 3 रन पर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 212-7 है. 

5:38 PM (3 वर्ष पहले)

लंच तक इंडिया का स्कोर 211-7

Posted by :- Devang Gautam

तीसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. ये सत्र न्यूजीलैंड के नाम रहा. उसने 4 विकेट झटके. टीम इंडिया ने इस सेशन में कोहली, रहाणे, पंत और अश्विन का विकेट खोया. लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 211-7 है. जडेजा 15 और ईशांत शर्मा 2 रन पर नाबाद हैं. 
 
 

Advertisement
5:22 PM (3 वर्ष पहले)

अश्विन 22 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है. आर अश्विन 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें साउदी ने स्लिप में लैथम के हाथों कैच कराया. अश्विन ने 27 गेंदों का सामना किया और 3 चौके जड़े. उन्होंने जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी की. इंडिया का स्कोर 205-7 है.

5:05 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 190-6

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने 83 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए हैं. जडेजा 10 और अश्विन 8 रन पर खेल रहे हैं. 

4:47 PM (3 वर्ष पहले)

उपकप्तान अंजिक्य रहाणे भी लौटे पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया का छठा विकेट भी गिर गया है. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे आउट हो गए हैं. वह 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें नील वेगनर ने आउट किया. 182 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है. टीम इंडिया के तीन विकेट 33 रन के अंदर गिरे हैं. एक समय उसका स्कोर 149-3 था. 
 

4:35 PM (3 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का पहला घंटा NZ के नाम

Posted by :- Devang Gautam

तीसरे दिन का पहला घंटा न्यूजीलैंड के नाम रहा है. उसने इस दौरान दो विकेट लिए. दोनों सफलता काइल जेमिसन को मिली. वही टीम इंडिया इस एक घंटे में 25 रन ही बना पाई. 
 

4:20 PM (3 वर्ष पहले)

पंत ने किया निराश

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. ऋषभ पंत WTC फाइनल की पहली पारी में बल्ले से कमाल नहीं कर पाए. वह 4 रन बनाकर आउट हो गए है. टीम इंडिया को ये पांचवां झटका लगा है. पंत काइल जेमिसन का शिकार बने. उनका ये तीसरा विकेट है. 156 के स्कोर पर इंडिया का पांचवा विकेट गिरा है. रहाणे एक छोर को संभाले हुए हैं. वह 33 रन पर खेल रहे हैं. उनका साथ देने रवींद्र जडेजा आए हैं. 

Advertisement
4:03 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की कसी हुई गेंदबाजी

Posted by :- Devang Gautam

न्यूजीलैंड के पेसर काइल जैमिसन और ट्रेंट बोल्ट कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. दोनों अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत पर दबाव बनाए हुए हैं. रहाणे और पंत को स्ट्राइक रोटेट करने में मुश्किल आ रही है. आज के खेल में टीम इंडिया ने सिर्फ 6 रन जोड़े हैं और एक विकेट खोया है. 71 ओवर के बाद उसका स्कोर 150-4 है. रहाणे 32 और पंत 0 पर खेल रहे हैं. 

3:49 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को बड़ा झटका

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली आउट हो गए हैं. वह काइल जैमिसन का शिकार बने. कोहली 44 रन पर LBW हुए. 149 के स्कोर पर इंडिया को चौथा झटका लगा है. कोहली के आउट होने के बाद ऋषभ पंत क्रीज पर आए हैं.  

3:36 PM (3 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

WTC फाइनल के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने ओवर की बची हुई दो गेंदें फेंकी. उनका सामना अजिंक्य रहाणे ने किया. 65 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 146-3 है. कोहली 44 और रहाणे 29 रन पर खेल रहे हैं. 
 

3:29 PM (3 वर्ष पहले)

मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी

Posted by :- Devang Gautam

WTC फाइनल के तीसरे दिन का खेल शुरू होने वाला है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर गए हैं. 

3:10 PM (3 वर्ष पहले)

साउथैम्पटन से अच्छी खबर

Posted by :- Devang Gautam

साउथैम्पटन से अच्छी खबर है. मैच भारतीय समयानुसार 3.30 बजे शुरू होगा. 

Advertisement
3:08 PM (3 वर्ष पहले)

आज के तीनों सत्रों की ये है टाइमिंग

Posted by :- Devang Gautam
3:05 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के ये तीन बल्लेबाज लौट चुके हैं पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam

पहली पारी में टीम इंडिया के तीन विकेट गिर चुके हैं. ओपनर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा आउट हो चुके हैं. रोहित शर्मा ने 34, शुभमन ने 28 और पुजारा ने 8 रन बनाए. रोहित और शुभमन ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. रोहित आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे. उनके आउट होने के 1 रन बाद गिल भी पवेलियन लौट गए. 63 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा. इसके बाद पुजारा और कप्तान कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई. पुजारा के आउट होने से ये पार्टनरशिप टूटी. 88 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा. 

2:56 PM (3 वर्ष पहले)

मैदान पर अजिंक्य रहाणे, कप्तान कोहली और ईशांत शर्मा

Posted by :- Devang Gautam
2:51 PM (3 वर्ष पहले)

साउथैम्पटन में आज भी छाए हुए हैं बादल

Posted by :- Devang Gautam
2:45 PM (3 वर्ष पहले)

साउथैम्पटन में फिर हुई बारिश

Posted by :- Devang Gautam

साउथैम्पटन में आज सुबह भी बारिश हुई है. हालांकि मैदान से कवर को हटा दिया गया है. भारतीय समयानुसार 2 बजकर 50 मिनट पर अंपायर्स मैदान का निरीक्षण करेंगे. 

Advertisement
2:42 PM (3 वर्ष पहले)

देरी से शुरू होगा मैच

Posted by :- Devang Gautam
2:35 PM (3 वर्ष पहले)

खत्म होगा शतक का इंतजार

Posted by :- Devang Gautam

विराट कोहली WTC के फाइनल में अच्छे लय में दिख रहे हैं. वह 44 रन पर नाबाद हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि वह शतक का सूखा खत्म कर पाएंगे. कोहली के बल्ले से शतक निकले लंबा समय हो गया. टेस्ट मैच में कोहली का आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में आया था. वहीं, वनडे फॉर्मेट में कोहली ने आखिरी बार शतक 8 मार्च, 2019 में जड़ा था. तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में सेंचुरी बनाई थी.  

2:33 PM (3 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक क्या था स्कोर

Posted by :- Devang Gautam

खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया था. पूरे दिन में सिर्फ 64.4 ओवर फेंके गए थे. स्टंप्स तक टीम इंडिया का स्कोर 146-3 था. विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 44 रन पर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमिसन, ट्रेंट बोल्ट और नील वेगनर को 1-1 सफलता मिली है. 

Advertisement
Advertisement