scorecardresearch
 

WTC Final: बारिश के बीच भारतीय खिलाड़ियों ने खुद को ऐसे रखा बिजी, खेला ये गेम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल आज (18 जून) से साउथैम्पटन में शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द हो गया. साउथैम्पटन में लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया.

Advertisement
X
बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द (फोटो- आईसीसी)
बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द (फोटो- आईसीसी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • WTC फाइनल के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा
  • बारिश ने बढ़ाया खिलाड़ियों और फैन्स का इंतजार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल आज (18 जून) से साउथैम्पटन में शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द हो गया. साउथैम्पटन में लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया. इंग्लैंड के मौसम को देखते हुए आईसीसी ने इस अहम मुकाबले के लिए रिजर्व डे (23 जून) रखा है. जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement

साउथैम्पटन में बारिश के बीच भारतीय खिलाड़ी एक अन्य गेम खेलते नजर आए. बीसीसीआई ने पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम के सदस्य डार्ट खेलते नजर आ रहे हैं.

बीसीसीआई ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, 'जब बारिश नहीं रुकी तो टीम इंडिया के सदस्यों ने साउथैम्पटन में बारिश के दौरान ब्रेक में डार्ट के खेल का मजा लिया.'

टीम मैदान से दूर एन्जॉय करते तो नजर आए लेकिन वह WTC का फाइनल खेलने के लिए बेताब होंगे. टीम इंडिया ने गुरुवार को प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी थी. वह तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर के साथ खेलेगी. टीम में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को शामिल किया गया है. हालांकि न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान अब तक नहीं किया है. 

Advertisement

पांचों दिन बारिश की आशंका

साउथैम्पटन में 18 से 22 जून के बीच बारिश की आशंका जताई गई है. इंग्लैंड का मौसम अक्सर ऐसा ही रहता है जहां कभी बारिश होती है और तुरंत ही धूप निकल जाती है. ऐसे में आईसीसी की ओर से पहले ही टेस्ट मैच के लिए एक दिन रिजर्व किया गया था. अगर पांच दिनों में से किसी दिन बारिश के कारण ओवर्स खराब होते हैं, तो रिजर्व डे के दिन मैच पूरा किया जा सकता है.

हालांकि, मैच पूरी तरह से बारिश के कारण धुल जाता है तो आईसीसी द्वारा भारत और न्यूजीलैंड दोनों को ही संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement