scorecardresearch
 

WTC फाइनल: इस खिलाड़ी पर मौसम बनेगा मेहरबान, प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं कोहली

टीम इंडिया के लिए राहत की बात ये है कि टॉस नहीं हुआ है और ऐसे में वह साउथैम्पटन के कंडीशन्स को देखते हुए अपनी प्लेइंग में बदलाव कर सकती है. भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच ने इस ओर इशारा भी किया है.

Advertisement
X
Hanuma Vihari (File Photo)
Hanuma Vihari (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथैम्पटन में एक एक्स्ट्रा बैट्समैन के साथ जा सकती है टीम
  • बल्लेबाज हनुमा विहारी को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं कोहली

साउथैम्पटन में बारिश के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के पहले दिन का खेल नहीं हो पाया. लगातार होती बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया. इस महमुकाबले से पहले टीम इंडिया ने गुरुवार को अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी थी. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक अंतिम ग्यारह का ऐलान नहीं किया है.  

Advertisement

टीम इंडिया के लिए राहत की बात ये है कि टॉस नहीं हुआ है और ऐसे में वह साउथैम्पटन के कंडीशन्स को देखते हुए अपनी प्लेइंग में बदलाव कर सकती है. भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच ने इस ओर इशारा भी किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टॉस नहीं हुआ, अगर प्लेइंग 11 पर फैसला लिया जाता है तो हम जरूर विचार करेंगे.

वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने भी कहा है कि टीम इंडिया टॉस से पहले प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है. गावस्कर फाइनल मुकाबले की कमेंट्री के लिए साउथैम्पटन में हैं.  

सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया दो स्पिनरों में से किसी एक को चुन सकती है और एक अतिरिक्त बल्लेबाज को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है. बता दें कि फाइनल के लिए रवींद्र जडेजा और आर अश्विन अंतिम ग्यारह में शामिल हैं. 

Advertisement

सुनील गावस्कर ने कहा, 'क्योंकि ये स्थितियां न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के लिए उपयुक्त हैं, इसलिए ऋषभ पंत बैटिंग ऑर्डर में 7वें नंबर पर शिफ्ट हो सकते हैं और एक अतिरिक्त बल्लेबाज खेल सकता है. मौसम को देखते हुए एक स्पिनर को बाहर किया जा सकता है.' 

अब ऐसे में कप्तान विराट कोहली अश्विन या जडेजा में किसी एक को चुन सकते हैं और बल्लेबाज हनुमा विहारी को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं. बता दें कि WTC फाइनल के लिए मोहम्मद सिराज, हनुमा विहारी, उमेश यादव और ऋद्धिमान साहा को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली है. इन्हें एक्स्ट्रा में रखा गया है.  इन चारों खिलाड़ियों में सिर्फ हनुमा बल्लेबाज हैं, जबकि साहा कीपर हैं. और सिराज और उमेश पेसर हैं. 

टॉस तक बदल सकते हैं प्लेइंग 11 

नियम के मुताबिक, टॉस के पहले तक टीमें प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती हैं. गावस्कर के मुताबिक, प्लेइंग 11 को तब तक आखिरी नहीं माना जाता जब तक दोनों कप्तान एक-दूसरे को टॉस के दौरान शीट नहीं देते. ऐसे में आखिरी समय में प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement