scorecardresearch
 

Ajinkya Rahane WTC Final: अजिंक्य रहाणे को दिखाना होगा दम, फ्लॉप होने पर फिर कटेगा पत्ता!

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है. इस मैच में अजिंक्य रहाणे पर भी सबकी निगाहें होंगी जो लंबे अंतराल के बाद टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है. रहाणे ने आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए धमाकेदार बैटिंग की थी.

Advertisement
X
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाना है. वर्ल्ड की नंबर-1 टीम भारत और दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस फाइनल मुकाबले का हर किसी को इंतजार है. फाइनल मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पर भी सबकी निगाहें होंगी.

Advertisement

अजिंक्य रहाणे 18 महीने के लंबे इंतजार के बाद भारत की तरफ से अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं. रहाणे का प्लेइंग-11 में जगह बनाना लगभग तय है. रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को 2022 के शुरू में साउथ अफ्रीका से सीरीज गंवाने के बाद बाहर कर दिया गया था. पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में तो आराम से वापसी कर ली, लेकिन रहाणे को राष्ट्रीय टीम में कमबैक करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.

अजिंक्य रहाणे पर रहेगा काफी प्रेशर

आखिरकार रहाणे ने रणजी ट्रॉफी और हाल ही खेले गए आईपीएल के 16वें सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में वापसी की. देखा जाए तो श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते ही रहाणे की वापसी हो पाई. अय्यर मध्यक्रम में खुद को साबित कर चुके है, ऐसे में रहाणे जब ओवल के मैदान पर पर उतरेंगे तो उनके लिए करो या मरो जैसी स्थिति होगी. रहाणे को आगे की सीरीज के लिए टीम में अपना स्थान पक्का करने के लिए हर हाल में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

Advertisement

क्लिक करें- फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ये खतरनाक गेंदबाज हुआ बाहर

यदि रहाणे इस मौके को भुनाने में नाकाम रहते हैं तो फिर उन्हें शायद ही निकट भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिले. टी20 प्रारूप से टेस्ट क्रिकेट में ढल रहे रहाणे चीजों को सरल बनाए रखना चाहते हैं और उन्हें उम्मीद होगी कि जिस शानदार टाइमिंग से उन्होंने आईपीएल में रन बनाए, वह यहां भी उनके साथ रहेगी. 82 टेस्ट मैच खेल चुके रहाणे की कप्तानी में भारत ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराया था. तब उन्होंने अपने खेल और कप्तानी से काफी प्रभावित किया था.

अजिंक्य रहाणे का एवरेज 40 से भी कम

ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 34 साल के अजिंक्य रहाणे अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. यह अलग बात है कि उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा है जिसके कारण उनका टेस्ट औसत 38.52 है. डब्ल्यूटीसी फाइनल में रहाणे पर कप्तानी का दबाव नहीं होगा, ऐसे में उनका ध्यान बल्लेबाजी पर ही केंद्रित रहेगा. वह अपने बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब देना चाहेंगे.

अजिंक्य रहाणे का इंटरनेशनल रिकॉर्ड-
• 82 टेस्ट, 4931 रन, 38.52 औसत
•  90 वनडे, 2962 रन, 35.26 औसत
• 20 टी-20, 375 रन, 20.83 औसत

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

Advertisement

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

 

Advertisement
Advertisement