भारतीय स्टार प्लेयर अजिंक्य रहाणे. (Getty) WTC Final Ind vs Aus Day 2 Scores: भारतीय टीम ने खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी 318 रनों से आगे है. टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) नाबाद हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए. खेल के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना शतक पूरा किया. स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 31वां शतक रहा. स्मिथ 121 और ट्रेविस हेड 163 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में दूसरा दिन (8 जून) का खेल खत्म हो गया है. भारतीय टीम ने खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी 318 रनों से आगे है. टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) नाबाद हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे.
Stumps ⏲
— ICC (@ICC) June 8, 2023
Like the opening day, Day 2 of the Ultimate Test has belonged to the Aussies 💪
Follow the #WTC23 Final 👉 https://t.co/wJHUyVnX0r pic.twitter.com/3RRJJJh0Jo
भारतीय टीम को 142 रनों पर पांचवां बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा स्लिप पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए. उन्हें नाथन लियोन ने शिकार बनाया. जडेजा ने 51 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. जडेजा ने अजिंक्य रहाणे के साथ पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप की.
अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 40 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है. रहाणे 18 और जडेजा 31 रनों पर खेल रहे हैं. फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 112/4 (29).
टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है. टीम ने 71 के स्कोर पर चौथा विकेट भी गंवा दिया है. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की बॉल पर विराट कोहली स्लिप में कैच आउट हुए. कोहली 14 रन ही बना सके.
भारतीय टीम को 50 रनों के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका लगा है. कैमरन ग्रीन की बॉल पर चेतेश्वर पुजारा क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए हैं. पुजारा 14 रन ही बना सके.
टीम इंडिया ने पहली पारी में खराब शुरुआत की है. दूसरे दिन टी-ब्रेक तक टीम ने 2 विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (4) और चेतेश्वर पुजारा (3) रन बनाकर नाबाद हैं.
भारतीय टीम ने 30 रन के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए. पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को शिकार बनाया. रोहित 15 रनों पर LBW आउट हुए. इसके बाद अगले ही ओवर में स्कॉट बोलैंड ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया. गिल 13 रन बनाकर चलते बने.
Rohit Sharma ☝
— ICC (@ICC) June 8, 2023
Shubman Gill ☝
Australia on 🔝
Follow the #WTC23 Final 👉 https://t.co/wJHUyVouPZ pic.twitter.com/P7xEwXXCQl
WTC फाइनल में भारत की पहली पारी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ओपनर ने टीम को तेज शुरुआत दी है. भारतीय टीम ने 3 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 22 रन जड़ दिए.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 121.3 ओवरों में 469 रनों पर सिमट गई है. सिराज ने पैट कमिंस को आउट करके भारत को दसवीं सफलता दिलाई. सिराज ने पहली पारी में कुल चार विकेट लिए. वहीं मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को दो-दो विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 121 और ट्रेविस हेड ने 163 रनों की शानदार पारी खेली.
Mohd. Siraj wraps up the innings by picking the final two wickets 🙌
— BCCI (@BCCI) June 8, 2023
Australia all out for 469 in the first innings.
Scorecard - https://t.co/0nYl21pwaw…#TeamIndia | #WTC23 | @mdsirajofficial pic.twitter.com/QUjNXEv6GH
ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिर चुका है. नाथन लायन को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया. लायन ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर नौ विकेट पर 468 रन है. पैट कमिंस 9 और स्कॉट बोलैंड 0 रन पर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का आठवां विकेट गिर चुका है. एलेक्स केरी को रवींद्र जडेजा ने LBW आउट कर दिया. केरी ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल रहा. फिलहाल पैट कमिंस 7 और नाथन लायन 0 रन पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 453 रन है.
लंच के बाद का खेल फिलहाल चल रहा है. पैट कमिंस 5 और एलेक्स केरी 27 रन पर डटे हुए हैं. भारतीय टीम को बाकी के तीन विकेट्स जल्द चटकाने की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 430 रन है.
दूसरे दिन लंच का ऐलान कर दिया गया है. इस समय तक ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 422 रन बना लिए हैं. एलेक्स केरी 22 और पैट कमिंस दो रन पर खेल रहे हैं. यह सत्र भारतीय टीम के नाम रहा. कंगारू टीम ने दिन के पहले सत्र में 95 रन बनाए और उसके चार विकेट गिरे.
Lunch on Day 2 🍲
— ICC (@ICC) June 8, 2023
India mounted a great comeback into the Test with four wickets in the session 👏
Follow the #WTC23 Final 👉 https://t.co/wJHUyVnX0r pic.twitter.com/p5QHjhTFME
भारतीय टीम को सातवीं कामयाबी मिल गई है. अक्षर पटेल के डायरेक्ट थ्रो पर मिचेल स्टार्क चलते बने हैं. स्टार्क ने 20 गेंदों का सामना करते हुए पांच रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 402 रन है. एलेक्स केरी 14 और पैट कमिंस 0 रन पर खेल रहे हैं.
Absolute rocket! 🚀
— BCCI (@BCCI) June 8, 2023
Sublime Sub. ft. @akshar2026 👌 👌
A one-handed pick up & then, a direct hit 🎯
Australia 7 down as Mitchell Starc departs.
Follow the match ▶️ https://t.co/0nYl21pwaw #TeamIndia | #WTC23 pic.twitter.com/u3ZlRFCkuu
शार्दुल ठाकुर ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड आउट कर दिया है. स्मिथ ने 268 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके की मदद से 121 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब छह विकेट पर 387 रन हो चुका है. मिचेल स्टार्क 0 और एलेक्स केरी 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Another success with the ball for #TeamIndia! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) June 8, 2023
Shardul Thakur gets the big wicket of Steve Smith 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/0nYl21pwaw#WTC23 pic.twitter.com/7G0iEyKrjY
भारत को पांचवां विकेट मिल गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कैमरन ग्रीन को चलता कर दिया. ग्रीन ने सिर्फ 6 रन बनाए. ग्रीन का कैच दूसरी स्लिप में शुभमन गिल ने लपका. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 376 रन है. स्टीव स्मिथ 119 और एलेक्स केरी 0 रन पर खेल रहे हैं.
न्यूट्रल वेन्यू पर ऑस्ट्रेलिया के लिए उच्चतम टेस्ट स्कोर
164 - वारेन बर्ड्सले बनाम दक्षिण अफ्रीका, लॉर्ड्स, 1912
163 - ट्रेविस हेड बनाम भारत, द ओवल, 2023
150 - रिकी पोंटिंग बनाम पाकिस्तान, शारजाह, 2002
141 - रिकी पोंटिंग बनाम पाकिस्तान, कोलंबो, 2002
141 - उस्मान ख्वाजा बनाम पाक, दुबई, 2018
भारतीय टीम को चौथी सफलता मिल गई है. सिराज ने बनाया ट्रेविस हेड (163) को अपना शिकार. विकेटकीपर केएस भरत ने लपका कैच. आउट होने से पहले हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ 285 रन की बड़ी पार्टनरशिप की.
ट्रेविस हेड ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. हेड ने 162 गेंदों पर शतक पूरा किया है जिसमें 23 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. 89 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 345 रन है. स्मिथ और हेड की साझेदारी 269 रनों की हो चुकी है.
स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में जो रूट की बराबरी पर पहुंच गए हैं. जो रूट और स्मिथ के नाम 9-9 शतक हैं. स्मिथ का इंग्लिश धरती पर यह 7वां शतक रहा है. स्मिथ सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टेस्ट जड़ने वाले भी प्लेयर हैं.
सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक (एक्टिव प्लेयर्स)
75- विराट कोहली
45- जो रूट
45- डेविड वार्नर
43- स्टीवन स्मिथ
43- रोहित शर्मा
भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक
9- जो रूट
9- स्टीव स्मिथ
8- रिकी पोंटिंग
8- विव रिचर्ड्स
8- गैरी सोबर्स
ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक
41 - रिकी पोंटिंग
32- स्टीव वॉ
31- स्टीव स्मिथ
30- मैथ्यू हेडन
29- सर डॉन ब्रैडमैन
इंग्लैंड में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज
11- सर डॉन ब्रैडमैन
7- स्टीव वॉ
7- स्टीव स्मिथ
6- राहुल द्रविड़
6- गॉर्डन ग्रीनिज
इंग्लिश मैदान पर किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक शतक
4- डॉन ब्रैडमैन, हेडिंग्ले
3- डॉन ब्रैडमैन, ट्रेंट ब्रिज
3- गॉर्डन ग्रीनिज, ओल्ड ट्रैफर्ड
3- ब्रूस मिचेल, द ओवल
3- स्टीव स्मिथ, द ओवल
3- दिलीप वेंगसरकर, लॉर्ड्स
स्टीव स्मिथ ने मोहम्मद सिराज की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया है. स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 31वां शतक रहा. स्मिथ ने 229 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 16 चौके शामिल रहे.
Steve Smith loves batting at The Oval 😍
— ICC (@ICC) June 8, 2023
Third century at the ground for the Aussie star ⭐
Follow the #WTC23 Final 👉 https://t.co/wJHUyVnX0r pic.twitter.com/jnZP7Z757F
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले का आज दूसरा दिन है. पहले दिन की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बनाए थे. ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. आज भारतीय गेंदबाजों से शुरुआती सत्र में अच्छे खेल की उम्मीद है.
Heading to Day 2 with fresh energy and spirits 👌🏻👌🏻
— BCCI (@BCCI) June 8, 2023
Let's do this #TeamIndia 🙌#WTC23 pic.twitter.com/8WcADx31Hm