ICC WTC final 2023 India vs Australia: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. यह खिताबी मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर जारी है, जिसके शुरुआती दो दिनों में कंगारू टीम ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है.
दूसरे दिन (8 जून) ऑस्ट्रेलियाई टीम 469 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी 318 रनों से आगे है. टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) नाबाद हैं.
भारतीय टीम को दिखाना होगा एडिलेड वाला जादू
आज तीसरे दिन (9 जून) भारतीय टीम 151 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी. अब यदि टीम इंडिया को यहां से यह मुकाबला अपने नाम करना है, तो उसे 20 साल पुराना अपना एक जादू दोहराना होगा. टीम इंडिया ने यह जादू तब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही किया था.
दरअसल, हम 2003 के आखिरी में हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की बात कर रहे हैं. उस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला गया था. उस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 556 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया था. टीम इंडिया के लिए स्पिनर अनिल कुंबले ने 5 विकेट झटके थे.
Stumps on Day 2 of the #WTC23 Final!#TeamIndia 151/5 at the end of day's play and trail by 318 runs in the first innings.
— BCCI (@BCCI) June 8, 2023
Join us tomorrow for Day 3 action 👍🏻👍🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/0nYl21pwaw pic.twitter.com/dT7aOmDMWQ
एडिलेड में द्रविड़ और लक्ष्मण ने किया था कमाल
मगर उस मुकाबले में भारतीय टीम ने भी अपनी पहली पारी में 523 रन जड़ दिए थे. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में बैटिंग में राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने कमाल दिखाया था. तब द्रविड़ ने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 233 रनों की पारी खेली थी. लक्ष्मण नंबर-6 पर बैटिंग करने आए थे और उन्होंने 148 रन जड़ दिए थे.
अगरकर ने 6 विकेट लेकर पलट दी थी पूरी बाजी
हालांकि टीम इंडिया पहली पारी 23 रनों से पीछे रह गई थी, मगर उसने दूसरी पारी में दमदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 196 रनों पर ढेर कर दिया था. इस तरह उस टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 230 रनों का टारगेट मिला था. गेंदबाजी में भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने कमाल किया था. उन्होंने 41 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे.
इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 233 रन बनाते हुए यह मैच 4 विकेट से अपने नाम किया था. ऐसे में यदि अब WTC फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाजी पलटनी है, तो वही एडिलेड टेस्ट वाला जादू दिखाना होगा.
अब रहाणे-भरत को तीसरे दिन दिखाना होगा दम
WTC फाइनल में आज (9 जून) तीसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 151 रन से आगे खेलना शुरू करेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी 318 रनों से आगे है. तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) ही शुरुआत करेंगे. अब यदि भारतीय टीम को इस मैच पर अपनी पकड़ बनानी है, तो मैच के तीसरे दिन रहाणे और भरत को बड़ी पारी खेलनी होगी.
The five Indian wickets to fall were shared evenly between Australia’s five-man attack 👌
— ICC (@ICC) June 8, 2023
Report from another day 🇦🇺 dominated 👇#WTC23 | #AUSvIND
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए. खेल के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना शतक पूरा किया. स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 31वां शतक रहा. स्मिथ 121 और ट्रेविस हेड 163 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.
WTC फाइनल के लिए दोनों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.