WTC Final 2023 After IPL 2023 Challenges: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से लंदन के ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती आईपीएल टी-20 प्रारूप से बाहर निकलने की होगी. ऐसे में छोटे फॉर्मेट से टेस्ट क्रिकेट में खुद को कैसे ढालते हैं, इस बात को लेकर महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर काफी चिंतित नजर आए. हालांकि, गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे से उम्मीद जताई है, जिनका इंग्लिश कंडीशन में रिकॉर्ड शानदार रहा है.
रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम सात जून से ‘द ओवल’ में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगी, जिसमें खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में हिस्सा लेकर पहुंचे हैं. रवींद्र जडेजा भी जल्द टीम से जुड़ जाएंगे. आईपीएल सोमवार को समाप्त हुआ, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं ट्रॉफी हासिल की.
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘सबसे बड़ी परीक्षा यही होगी कि हर कोई टी-20 फॉर्मेट खेलकर आएगा और टेस्ट क्रिकेट लंबा फॉर्मेट है. मुझे लगता है कि यह चैलेंजिंग होने वाला है.’
क्लिक करें: IPL नहीं जीते तो क्या हुआ... रोहित के पास अब इतिहास रचने का मौका, कोहली भी छूटेंगे पीछे!
केवल पुजारा ने खुद को ढाला...
गावस्कर आगे बोले- सभी भारतीय खिलाड़ियों में केवल अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ही लंबे फॉर्मेट के अनुरूप ढले हुए हैं, क्योंकि वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. गावस्कर ने कहा, ‘उनके (भारत) पास केवल चेतेश्वर पुजारा हैं, जो इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में खेलते रहे हैं इसलिए वही एकमात्र खिलाड़ी होंगे, जो इन परिस्थितियों में लंबे समय से खेल रहे थे. ऐसे में अन्य खिलाड़ियों के लिए यह बड़ी चुनौती होने वाली है.’
क्या रहाणे दिखाएंगे WTC फाइनल में दम?
अंजिक्य रहाणे ने लंबे समय से चल रही खराब फॉर्म के बाद आईपीएल में मजबूत वापसी की और चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के इस सत्र में खिताब जीतने में मदद की. उनके बारे में गावस्कर ने कहा कि रहाणे का इंग्लैंड की परिस्थितियों में अनुभव टीम के लिए फायदेमंद होगा.
गावस्कर ने कहा, ‘उन्हें इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है, उन्होंने इंग्लैंड में काफी रन जुटाए हैं. मुझे लगता है कि वह पांचवें नंबर पर अहम खिलाड़ी साबित होंगे. मुझे अब भी लगता है कि उनमें काफी क्रिकेट बचा है और यह उसके लिए शानदार मौका होगा.’
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट