वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान से हटा दिया है. न्यूजीलैंड टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जीत हासिल कर रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है. उसने दो मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 1-0 से हराया.
सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड टीम दूसरे स्थान पर थी. लेकिन इस जीत से उसे तीन रेटिंग का फायदा हुआ और शीर्ष पर पहुंच गई. उसके अब 123 रेटिंग हैं. वहीं, टीम इंडिया 121 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है. 108 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे स्थान पर है. जबकि इंग्लैंड की टीम 107 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है.
🇳🇿 The @BLACKCAPS are the new No.1 in the @MRFWorldwide ICC Test Team Rankings, displacing India from the top spot 👏
— ICC (@ICC) June 13, 2021
Full rankings: https://t.co/79zdXNr0Dv pic.twitter.com/iZuC2gJRrs
22 साल बाद इंग्लैंड में जीती सीरीज
न्यूजीलैंड को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए 22 साल लंबा इंतजार करना पड़ा. इससे पहले अंतिम चार में से तीन सीरीज में उसे हार मिली थी, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी. कीवी टीम ने आखिरी बार 1999 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC का फाइनल 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने इस जीत से टीम इंडिया पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली है. कीवी टीम इंग्लैंड के खिलाफ पूरे टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन की.
आईसीसी के वार्षिक अपडेट में नंबर 1 थी टीम इंडिया
मई में जारी आईसीसी के वार्षिक अपडेट में टीम इंडिया पहले स्थान पर काबिज थी. भारत के 121, जबकि न्यूजीलैंड के 120 रेटिंग अंक थे. इस अवधि में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 2-1 से मात दी थी. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज की थी.
दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने में सफल रही थी. वार्षिक अपडेट में मई 2020 के बाद खेले गए सभी मैचों के अंकों को 100 प्रतिशत रखा गया, जबकि पिछले दो साल के मैचों के अंकों को 50 प्रतिशत किया गया.