WTC Final Ind vs Aus Day 3 Scores: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (41) और कैमरन ग्रीन (7) नाबाद हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त हासिल हुई थी.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने कुल 296 रनों की लीड बना ली है. बता दें कि तीसरे दिन भारतीय टीम के लिए अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने शानदार बैटिंग की. रहाणे ने 89 और शार्दुल ने 51 रनों का योगदान दिया.
बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने कुल 296 रनों की लीड बना ली है.
WTC फाइनल मुकाबले में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बना दिए हैं. मार्नस लाबुशेन (41) और कैमरन ग्रीन (7) नाबाद हैं. तीसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई.
Australia are piling on a sizeable lead at The Oval to take a hold in the #WTC23 Final 💪#AUSvIND pic.twitter.com/UspU0fDETC
— ICC (@ICC) June 9, 2023
ऑस्ट्रेलियाई टीम को 111 रनों के स्कोर पर चौथा बड़ा झटका लगा है. स्पिनर रवींद्र जडेजा ने इस बार ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया. ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर जडेजा के ही हाथों कैच आउट हुए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को 86 रनों के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका लगा है. स्पिनर रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को अपने जाल में फंसाया. स्मिथ 34 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट हुए.
Jadeja strikes!
— BCCI (@BCCI) June 9, 2023
Gets the big wicket of Steve Smith who steps out and miscues one.
Shardul Thakur with a fine catch at covers.
Live - https://t.co/0nYl21oYkY… #WTC23 pic.twitter.com/6YcAWgwARG
भारतीय टीम को दूसरी कामयाबी मिल गई है. उमेश यादव ने उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया है. ख्वाजा का कैच केएस भरत ने लपका. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरी पारी में दो विकेट पर 31 रन है.
ओवल टेस्ट के तीसरे दिन चायकाल का ऐलान कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 23 रन बना लिए हैं और उसकी लीड 196 रनों की हो चुकी है. उस्मान ख्वाजा 13 और मार्नस लाबुशेन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है. मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को विकेट के पीछे श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट करा दिया. वॉर्नर ने एक रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरी पारी में एक विकेट पर 2 रन है. उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई है. अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए शानदार बैटिंग की. रहाणे ने 89 और शार्दुल ठाकुर ने 51 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 48 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने तीन विकेट चटकाए. वहीं कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड को दो-दो विकेट मिला.
Australia wrap up India's innings to take a massive lead 💪
— ICC (@ICC) June 9, 2023
Follow the #WTC23 Final 👉 https://t.co/wJHUyVnX0r pic.twitter.com/X4B0vDNVrV
शार्दुल ठाकुर की शानदार पारी का अंत हो गया है. शार्दुल को कैमरन ग्रीन ने विकेट के पीछे एलेक्स केरी के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर नौ विकेट पर 294 रन है.
शार्दुल ठाकुर ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. शार्दुल ने 108 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है और उन्होंने छह चौके लगाए हैं. भारत का स्कोर आठ विकेट पर 292 रन है.
उमेश यादव बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे पाए हैं. उमेश यादव (5 रन) को पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया है. भारत का स्कोर आठ विकेट पर 271 रन है. शार्दुल ठाकुर 40 और मोहम्मद शमी 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि वह फॉलोऑन बचा चुकी है.
भारतीय टीम को सातवां झटका लग चुका है. अजिंक्य रहाणे पवेलियन लौट गए हैं. रहाणे को पैट कमिंस ने कैमरन ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया. रहाणे ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक सिक्स लगाया. रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच सातवें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई. भारत का स्कोर 263/7.
तीसरे दिन लंच के समय तक भारत ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 260 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे 89 और शार्दुल ठाकुर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक सातवें विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी हुई है. लंच से पहले के आखिरी ओवर में शार्दुल को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था, लेकिन पैट कमिंस की वह गेंद नो-बॉल रही.
Just the session #TeamIndia needed.
— BCCI (@BCCI) June 9, 2023
108* run partnership between Rahane and Shardul guides India to 260/6 at Lunch on Day 3 of the #WTC23 Final.
Scorecard - https://t.co/0nYl21oYkY… #WTC23 pic.twitter.com/8moNWsgFTL
रहाणे और शार्दुल की शानदार बैटिंग जारी है. 57.2 ओवरों के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 249 रन है. अजिंक्य रहाणे 80 और शार्दुल ठाकुर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 97 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. रहाणे ने इस शानदार पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 5 हजार रन भी पूरे कर लिए.
5000 Test runs and going strong 💪💪
— BCCI (@BCCI) June 9, 2023
Keep going, @ajinkyarahane88 #TeamIndia pic.twitter.com/VixAtmYrRK
भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका है. अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर डटे हुए है. रहाणे ने 64 और शार्दुल ने 22 रन बना लिए हैं. दोनों के बीच अबतक सातवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर 216/6.
क्लिक करें- गिल तो सीख लेगा, लेकिन... टीम इंडिया के स्टार पर आगबबूला हुए रवि शास्त्री
अजिंक्य रहाणे ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. रहाणे ने कमिंस की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. रहाणे ने 92 गेंदों की पारी में छह चौके और एक सिक्स लगाया है. रहाणे WTC फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं. रहाणे के करियर की यह 26वीं फिफ्टी रही. भारत का स्कोर 191/6.
5️⃣0️⃣ and going strong!
— BCCI (@BCCI) June 9, 2023
Ajinkya Rahane reaches his half-century with a maximum 👏🏻👏🏻
Follow the match ▶️ https://t.co/0nYl21pwaw#TeamIndia | #WTC23 | @ajinkyarahane88 pic.twitter.com/LBIt6lx01p
भारतीय टीम को तीसरे दिन के खेल में एक झटका लग चुका है. केएस भरत दिन के पहले ही ओवर में चलते बने हैं. भरत को स्कॉट बोलैंड ने क्लीन बोल्ड कर दिया. भरत ने 15 गेंदों का सामना करते हुए पांच रन बनाए. भारत का स्कोर 38.4 ओवरों में छह विकेट पर 152 रन है. अजिंक्य रहाणे 30 और शार्दुल ठाकुर 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले का आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पांच विकेट पर 151 रन बनाए थे. अजिंक्य रहाणे 29 और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत 5 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया अब भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 318 रन पीछे है. फॉलोऑन बचाने के लिए भारत को 119 रनों की दरकार है.
On to Day 3 🙌
— BCCI (@BCCI) June 9, 2023
An important day ahead of us, let's do this #TeamIndia 💪🏻#WTC23 pic.twitter.com/6jU9QzB4qR