scorecardresearch
 
Advertisement

WTC Final Ind vs AUS Day 4 Scores: चौथे दिन का खेल खत्म, कोहली और रहाणे ने टीम इंडिया को संभाला

aajtak.in | 10 जून 2023, 10:40 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) के फाइनल मुकाबले में चौथे दिन (10 जून) का खेल खत्म हो गया है. भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 164 रन बना दिए हैं. उसे अब भी जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है. विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (20) नाबाद हैं.

WTC फाइनल में विराट कोहली. (Getty) WTC फाइनल में विराट कोहली. (Getty)

हाइलाइट्स

  • WTC फाइनल में चौथे दिन का खेल खत्म
  • लंदन के ओवल में ये महामुकाबला जारी है
  • पहली पारी: ऑस्ट्रेलिया- 469, भारत- 296
  • AUS ने दूसरी पारी 270/8 पर घोषित की

WTC Final Ind vs Aus Day 4 Scores: दूसरी पारी में रोहित शर्मा (43), शुभमन गिल (18) और चेतेश्वर पुजारा (27) आउट हो चुके हैं. बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. 

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 270 रनों पर दूसरी पारी घोषित कर दी. इस लिहाज से भारतीय टीम को 444 रनों का टारगेट मिला है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने नाबाद 66 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. उमेश यादव और मोहम्मद शमी को 2-2 सफलता मिली.

10:37 PM (2 वर्ष पहले)

चौथे दिन का खेल खत्म, भारतीय टीम- 164/3

Posted by :- Shribabu Gupta

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) के फाइनल मुकाबले में चौथे दिन (10 जून) का खेल खत्म हो गया है. भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 164 रन बना दिए हैं. उसे अब भी जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है. विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (20) नाबाद हैं.

9:11 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को तीसरा झटका, पुजारा भी आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

रोहित के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा. 93 रनों पर चेतेश्वर पुजारा के रूप में तीसरा विकेट भी गंवा दिया. पैट कमिंस ने पुजारा को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया.

9:07 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को दूसरा झटका, रोहित आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम को 92 रनों पर बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा भी पवेलियन लौट गए हैं. स्पिनर नाथन लियोन ने उन्हें LBW आउट किया. रोहित 43 रन बनाकर आउट हुए.

7:42 PM (2 वर्ष पहले)

गिल हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को पहला झटका लग चुका है. शुभमन गिल 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. गिल को स्कॉट बोलैंड ने कैमरन ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया. ग्रीन का यह कैच विवादास्पद रहा और तीसरे अंपयार ने काफी रिप्ले देखने के बाद गिल के खिलाफ फैसला दिया. गिल के विकेट गिरने के साथ ही चायकाल का भी ऐलान कर दिया गया. चायकाल के समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 41 रन है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Advertisement
7:16 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की दूसरी पारी शुरू, रोहित-गिल ने संभाला मोर्चा

Posted by :- Shribabu Gupta

444 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की सधी हुई शुरुआत हुई. ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला है. पहली पारी में रोहित ने 15 और गिल ने 13 रन बनाए थे.

6:59 PM (2 वर्ष पहले)

शुरुआती 3 पारियों में ऐसा रहा टेस्ट मैच का हाल

Posted by :- Shribabu Gupta

बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. 

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 270 रनों पर दूसरी पारी घोषित कर दी. इस लिहाज से भारतीय टीम को 444 रनों का टारगेट मिला है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने नाबाद 66 रन बनाए. जबकि मार्नस लाबुशेन और मिचेल स्टार्क ने बराबर 41 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. उमेश यादव और मोहम्मद शमी को 2-2 सफलता मिली.

6:51 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को मिला 444 रनों का टारगेट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) के फाइनल मुकाबले में आज चौथे दिन का खेल जारी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट पर 270 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. अब भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 444 रनों का टारगेट है.

6:38 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा 8वां झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8वां झटका लगा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मिचेल स्टार्क को स्लिप पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. स्टार्क 41 रन बनाकर आउट हुए.

6:07 PM (2 वर्ष पहले)

केरी का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. केरी ने 82 गेदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें छह चौके भी शामिल थे. केरी का भारत के खिलाफ यह पहला अर्धशतक रहा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 223 रन हो चुका है और उसकी लीड 396 रनों की हो चुकी है. 

Advertisement
5:09 PM (2 वर्ष पहले)

लंच की घोषणा

Posted by :- Anurag Jha

चौथे दिन लंच का ऐलान कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 201 रन बना लिए हैं. एलेक्स केरी 41 और मिचेल स्टार्क 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड 374 रनों की हो चुकी है.

4:33 PM (2 वर्ष पहले)

कैमरन ग्रीन आउट

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलियाई टीम को छठा झटका लगा है. कैमरन ग्रीन को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया. ग्रीन ने 95 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 173 रन है और उसकी लीड 346 रनों की हो चुकी है.

4:12 PM (2 वर्ष पहले)

ग्रीन-केरी क्रीज पर जमे

Posted by :- Anurag Jha

कैमरन ग्रीन और एलेक्स केरी की जोड़ी क्रीज पर जम चुकी है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर फिलहाल पांच विकेट पर 159 रन है और उसकी कुल लीड 332 रनों की हो चुकी है. ग्रीन 21 और केरी 18 रन पर नॉटआउट हैं. दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

3:15 PM (2 वर्ष पहले)

लाबुशेन आउट

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांचवां झटका लग चुका है. उमेश यादव ने मार्नस लाबुशेन को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट करा दिया. लाबुशेन ने 41 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरी पारी में पांच विकेट पर 128 रन है.

3:13 PM (2 वर्ष पहले)

चौथे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में चौथे दिन का खेल शुरू हो गया. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को जल्द समेटने के फिराक है. इस मैच से जुड़ी सभी अपडेट के लिए इस ब्लॉग के साथ बने रहें.

Advertisement
Advertisement