WTC फाइनल में विराट कोहली. (Getty) WTC Final Ind vs Aus Day 4 Scores: दूसरी पारी में रोहित शर्मा (43), शुभमन गिल (18) और चेतेश्वर पुजारा (27) आउट हो चुके हैं. बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त हासिल हुई थी.
अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 270 रनों पर दूसरी पारी घोषित कर दी. इस लिहाज से भारतीय टीम को 444 रनों का टारगेट मिला है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने नाबाद 66 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. उमेश यादव और मोहम्मद शमी को 2-2 सफलता मिली.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) के फाइनल मुकाबले में चौथे दिन (10 जून) का खेल खत्म हो गया है. भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 164 रन बना दिए हैं. उसे अब भी जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है. विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (20) नाबाद हैं.
Stumps called with Kohli, Rahane keeping India in the hunt! 👊
— ICC (@ICC) June 10, 2023
Follow the #WTC23 Final 👉 https://t.co/wJHUyVnX0r pic.twitter.com/Z9yMlvCLYA
रोहित के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा. 93 रनों पर चेतेश्वर पुजारा के रूप में तीसरा विकेट भी गंवा दिया. पैट कमिंस ने पुजारा को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया.
भारतीय टीम को 92 रनों पर बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा भी पवेलियन लौट गए हैं. स्पिनर नाथन लियोन ने उन्हें LBW आउट किया. रोहित 43 रन बनाकर आउट हुए.
भारत को पहला झटका लग चुका है. शुभमन गिल 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. गिल को स्कॉट बोलैंड ने कैमरन ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया. ग्रीन का यह कैच विवादास्पद रहा और तीसरे अंपयार ने काफी रिप्ले देखने के बाद गिल के खिलाफ फैसला दिया. गिल के विकेट गिरने के साथ ही चायकाल का भी ऐलान कर दिया गया. चायकाल के समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 41 रन है.
444 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की सधी हुई शुरुआत हुई. ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला है. पहली पारी में रोहित ने 15 और गिल ने 13 रन बनाए थे.
बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त हासिल हुई थी.
अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 270 रनों पर दूसरी पारी घोषित कर दी. इस लिहाज से भारतीय टीम को 444 रनों का टारगेट मिला है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने नाबाद 66 रन बनाए. जबकि मार्नस लाबुशेन और मिचेल स्टार्क ने बराबर 41 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. उमेश यादव और मोहम्मद शमी को 2-2 सफलता मिली.
India have a stiff target to chase down to win the #WTC23 title 😮
— ICC (@ICC) June 10, 2023
Follow the #WTC23 Final 👉 https://t.co/wJHUyVnX0r pic.twitter.com/yLYEqqTu6w
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) के फाइनल मुकाबले में आज चौथे दिन का खेल जारी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट पर 270 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. अब भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 444 रनों का टारगेट है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8वां झटका लगा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मिचेल स्टार्क को स्लिप पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. स्टार्क 41 रन बनाकर आउट हुए.
विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. केरी ने 82 गेदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें छह चौके भी शामिल थे. केरी का भारत के खिलाफ यह पहला अर्धशतक रहा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 223 रन हो चुका है और उसकी लीड 396 रनों की हो चुकी है.
चौथे दिन लंच का ऐलान कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 201 रन बना लिए हैं. एलेक्स केरी 41 और मिचेल स्टार्क 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड 374 रनों की हो चुकी है.
It's Lunch on Day 4 of the #WTC23 Final!
— BCCI (@BCCI) June 10, 2023
2️⃣ Wickets for #TeamIndia in the First Session
7️⃣8️⃣ Runs for Australia
We will be back for the Second Session soon.
Scorecard ▶️ https://t.co/0nYl21pwaw pic.twitter.com/X8nLIJVr9C
ऑस्ट्रेलियाई टीम को छठा झटका लगा है. कैमरन ग्रीन को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया. ग्रीन ने 95 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 173 रन है और उसकी लीड 346 रनों की हो चुकी है.
कैमरन ग्रीन और एलेक्स केरी की जोड़ी क्रीज पर जम चुकी है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर फिलहाल पांच विकेट पर 159 रन है और उसकी कुल लीड 332 रनों की हो चुकी है. ग्रीन 21 और केरी 18 रन पर नॉटआउट हैं. दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांचवां झटका लग चुका है. उमेश यादव ने मार्नस लाबुशेन को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट करा दिया. लाबुशेन ने 41 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरी पारी में पांच विकेट पर 128 रन है.
GONE! #TeamIndia strike early on Day 4 👌 👌@y_umesh with the wicket as @cheteshwar1 takes the catch 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) June 10, 2023
Australia lose Marnus Labuschagne.
Follow the match ▶️ https://t.co/0nYl21pwaw#WTC23 pic.twitter.com/BGAwoQSdD2
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में चौथे दिन का खेल शुरू हो गया. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को जल्द समेटने के फिराक है. इस मैच से जुड़ी सभी अपडेट के लिए इस ब्लॉग के साथ बने रहें.
Day 4️⃣ beckons 👍 👍
— BCCI (@BCCI) June 10, 2023
Let's go #TeamIndia 👏 👏#WTC23 pic.twitter.com/WEBxHIw5Mg