आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर 7 जून से खेला जाएगा. इस महामुकाबले की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है.
कंगारू टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. जोश हेजलवुड हाल ही समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे. हालांकि हेजलवुड साइ़ड स्ट्रेन के कारण आईपीएल सीजन समाप्त होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया चले गए थे.
ये प्लेयर ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुआ शामिल
हेजलवुड के 16 जून से बर्मिंघम में होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है. हेजलवुड की जगह फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर माइकल नेसर को टीम में शामिल किया गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने नेसर को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है.
🚨 JUST IN: Setback for Australia as star quick is ruled out of #WTC23 Final against India!
— ICC (@ICC) June 4, 2023
Details 👇
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.
हालिया दिनों में माइकल नेसर ने काउंटी चैंपियनशिप में ग्लेमॉर्गन के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. 33 साल के नेसर ने पांच मैचों में 19 विकेट लिए, साथ ही ससेक्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शतकीय पारी भी खेली. माइकल नेसर ने अपने करियर में सिर्फ दो टेस्ट ही खेले हैं, लेकिन फाइनल मैच में वह पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के साथ प्लेइंग-11 में जगह पा सकते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल मुकाबले में रिजर्व-डे (12 जून) भी रखा गया है. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में पहली और टीम इंडिया ने दूसरी पोजीशन हासिल करके फाइनल में एंट्री ली थी. फाइनल मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया और पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे.
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के डिटेल्स:
• तारीख- 7 से 11 जून, 2023
• स्थान- द ओवल मैदान, लंदन
• टीमें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
• रिजर्व डे- 12 जून